इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे कोहली, टीम में इस प्लेयर को मिली जगह

हर कोई यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जगह कौन लेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में कोहली की जगह चुना गया है.

By Vaibhaw Vikram | January 24, 2024 12:08 PM

भारत 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए तैयार है. टीम के खिलाड़ी मुकाबले के लिए हैदराबाद पहुंच गए है और नेट पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है. इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई थी कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देकर पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हाल ही में अफगानिस्तान सीरीज के दौरान टी20 आई में वापसी करने वाले कोहली ने सोमवार को इंग्लैंड सीरीज से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. हर कोई यह देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि टीम में स्टार इंडिया बल्लेबाज की जगह कौन लेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में कोहली की जगह चुना गया है.

पाटीदार टेस्ट टीम में शामिल

क्रिकबज के अनुसार, पाटीदार को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है. पाटीदार पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे हैं, खासकर पिछले हफ्ते अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन बनाने के बाद उन्होंने लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 111 रन बनाए थे. मंगलवार को हैदराबाद में बीसीसीआई के नमन पुरस्कार के दौरान पाटीदार भी मौजूद थे. टेस्ट में उन्हें शामिल करने का मतलब ये है कि राष्ट्रीय चयन समिति चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों की टीम में वापसी के मूड में नहीं है.

Also Read: इन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में की हैं छक्कों की बौछार, देखें लिस्ट
विराट कोहली दो टेस्ट से हुए बाहर

टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ ही दिन पहले विराट कोहली के भारतीय टीम से बाहर होने की पुष्टि करते हुए बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान को अपना समर्थन दिया. कप्तान रोहित और भारतीय टीम के सदस्यों से संपर्क करते हुए कोहली ने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. कोहली के बिना टीम इंडिया गुरुवार को हैदराबाद में सीरीज की शुरुआत के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी. शीर्ष क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया और प्रशंसकों से इस दिग्गज क्रिकेटर की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है.

विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा से की बात

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. लेकिन कुछ व्यक्तिगत स्थितियां उन्हें इस टेस्ट सीरीज को छोड़ने के लिए मजबूर कर रही हैं. बयान में कहा गया कि बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है.

Also Read: Khelo India Youth Games 2024: बगैर ट्रायल के बना दी बालिका फुटबॉल टीम

Next Article

Exit mobile version