IND vs AUS: टीम इंडिया ने कंगारुओं को दिया 168 रनों का लक्ष्य, गिल ने पकड़ी लय लेकिन सूर्या फिर नाकाम

IND vs AUS: 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है. उपकप्तान शुभमन गिल ने अपनी लय हासिल कर ली और 46 रनों की पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने उनका भरपूर साथ दिया और दोनों के बीच 56 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए.

By AmleshNandan Sinha | November 6, 2025 3:57 PM

IND vs AUS: गोल्ड कोस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 167 रनों का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया. इस मैदान पर भारत अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहा है. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की शुरुआत ठीक-ठाक रही, क्योंकि ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 49 रन बनाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई और सातवें ओवर में अभिषेक के आउट होने के बाद यह साझेदारी टूटी. शिवम दुबे को प्रमोट कर नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. IND vs AUS Team India set a target of 168 runs for Australia

शुभमन गिल ने खेली 46 रनों की पारी

अभिषेक 21 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए और गिल ने अपनी लय पकड़ी. गिल 39 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए और अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का जड़ा. अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी के बाद भारत कोई और बड़ी साझेदारी नहीं कर पाया और शिवम दुबे 18 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने तेज शुरुआत की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. उन्होंने दो छक्के की मदद से 10 गेंद पर 20 रन बनाए और टिम डेविड ने एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया.

131 के स्कोर पर भारत ने गंवाए 5 विकेट

17वें ओवर में भारत ने 131 के स्कोर पर अपने पांच टॉप बल्लेबाजों को खो दिया. इसके बाद करीब 4 ओवर में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम के लिए 36 रन जोड़े और टीम का टोटल 167 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला. अक्षर पटेल ने आखिर तक क्रीज पर रहते हुए 11 गेंद पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 21 रनों की पारी खेली. जितेश शर्मा और तिलक वर्मा नाकाम रहे और दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. तिलक 5 रन और जितेश 3 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को एडम जम्पा ने अपना शिकार बनाया.

नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल बॉलर

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर गेंदबाजी के लिए अपने 5 गेंदबाजों का ही इस्तेमाल किया. इसमें नाथन एलिस सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए. एडम जम्पा ने भी तीन विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 11.20 की इकॉनमी से रन लुटाए. एक-एक सफलता जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को मिली. भारतीय बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर अपना काम कर दिया है, मैच अब गेंदबाजों के पाले में है. भारत को पावर प्ले में ही कुछ विकेट निकालने होंगे और रनो की गति भी रोकनी होगी. जो भी टीम जीतेगी, वह 5 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनावाया अनोखा टैटू

IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल

फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने ABD से लगाई मदद की गुहार, कहा- प्लीज हेल्प मी