IND vs AUS 5th T20I: बारिश के कारण गाबा टी20 रद्द, भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हुआ. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर में 52 रन बिना विकेट गवाए बनाए.

By Aditya Kumar Varshney | November 8, 2025 4:32 PM

IND vs AUS 5th T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही पांच मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मैच रद्द हो गया है. ब्रिसबेन के गाबा में भारी बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया है. इसके साथ ही टी20 सीरीज पर भारत ने कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीतकर अपने नाम कर ली है. आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने क्रीज पर आते ही पहले ओवर से रन बनाने शुरु कर दिए. इसी के चलते भारत का स्कोर 4.5 ओवर में 52 रन बिना किसी नुकसान के हो गया. (India Won the Series by 2-1).

अभिषेक-गिल का तेज शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की. इस मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिग करने उतरे जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही ओवर से आक्रमक रुप अपनाया. दोनों खिलाड़ियोंं के बीच पहले विकेट के लिए 29 बॉल में 52 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद बारिश के कारण मैच रुक गया हो सलामी जोड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ा.

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टी20 मैच में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 11 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए. अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 3.1 ओवर में 11 रन पूरे करते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने में कुल 528 बॉल का सामना किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम था. जिन्होंने यह उपलब्धि 569 गेंदों में हासिल की थी. इस लिस्ट में भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी नाम है. वह लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं.उन्होंने यह कारनाम 573 गेंदों में पूरा किया है.

भारत ने प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में टीम इंडिया ने एक बदलाव किया. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया था. लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया और रिंकू सिंह इस मैच का हिस्सा होने के बाद भी नहीं खेल पाए.

IND vs AUS टी20 सीरीज का हाल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज और अंत बारिश के साथ हुआ. इस सीरीज का पहला मैच भी बारिश के कारण रद्द हुआ जिसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत का स्वाद चखने को मिला. यह मैच कंगारु टीम 4 विकेट से जीती. वहीं तीसरा और चौथा मैच भारत के नाम रहा. तीसरे मैच को भारत ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया, तो चौथा मुकाबला टीम इंडिया 48 रन से जीता. इसके बाद आखिरी मैच में एक बार फिर बारिश ने अपना खलल डाला और इसी के चलते यह मुकाबला भी रद्द हो गया और भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें-

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में टिम डेविड को पछाड़कर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

IND vs AUS 5th T20I: रिंकू सिंह की टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया की पहले गेंदबाजी, ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया एशेज में… AUS vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले मार्क वुड का बड़ा बयान, इंग्लैंड की पूरी तैयारी