प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद अभिषेक शर्मा ने सूर्या और गंभीर को कहा थैंक्स, जानें वजह
IND vs AUS 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया पर टीम की सीरीज जीत के बाद, भारत के टी20I बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए कितने उत्साहित और तैयार थे. उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलना उनके लिए सपने के सच होने जैसा होगा. अभिषेक प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे और भारत ने टी20I सीरीज 2-1 से अपने नाम की. उन्होंने खेलने की आजादी देने के लिए कप्तान सूर्यकुमार और कोच गौतम गंभीर को थैंक्स कहा.
IND vs AUS 5th T20I: अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया और उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बेहद शानदार रही. इस आक्रामक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने सीरीज में 163 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता, जिससे पता चलता है कि वह ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी अपनी स्वाभाविक शैली में खेल सकते हैं. नंबर एक टी20 बल्लेबाज अभिषेक ने भारत के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में अपनी उच्च-जोखिम वाली क्रिकेट शैली खेलने की छूट मिलने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है. यह बात जगजाहिर है कि उनकी अति-आक्रामक शैली के कारण उन्हें जल्दी आउट होने का भी सामना करना पड़ सकता. इस सीरीज के पिछले दोनों मैचों के पहले ओवर में ही उनका कैच छूट गया था. Abhishek Sharma thanks Surya and Gambhir after being named Player of the Series
गंभीर और सूर्या ने अभिषेक को दी खुलकर खेलने की आजादी
इसके बावजूद उनकी क्षमता और अकेले दम पर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ने की आक्रामक शैली ने उन्हें एक अलग पहचान दी है. अभिषेक ने प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को उन पर भरोसा दिखाने के लिए थैंक्स कहा. अभिषेक ने कहा, ‘कप्तान और कोच ने मुझे स्पष्टता और आत्मविश्वास दिया है कि मैं खुद को अभिव्यक्त कर सकूं. एक बल्लेबाज के तौर पर, जब आप 20 या 30 रन बनाते हैं, तो आपको पता होता है कि आप ज्यादा देर तक खेल सकते हैं, लेकिन टीम के लिए गति निर्धारित करने की स्पष्टता ने वास्तव में मेरी मदद की है.’ अभिषेक का कहना है कि कोच और कप्तान ने उन्हें अपनी शैली में खेलने की पूरी आजादी दी.
अभिषेक का टी20 में 190 का स्ट्राइक रेट
अभिषेक ने अपने टी-20 करियर में लगभग 30 मैचों में 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी क्षमता को एक गेमप्लान के साथ जोड़ा गया है जो उन्हें पावरप्ले में अत्यधिक आक्रामक बनाता है. हालांकि, अभिषेक का ध्यान सही फॉर्म हासिल करने और 2026 की शुरुआत में घरेलू टी20 विश्व कप के समय अपने चरम पर पहुंचने पर है. उन्होंने स्वीकार किया कि उनका सपना भारत के साथ ट्रॉफी उठाना है और जिस तरह का क्रिकेट वह खेलना चाहते हैं उसकी आजादी मिली है.
वर्ल्ड कप जीतना है अभिषेक का सपना
अगले साल भारत के लिए अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलने जा रहे अभिषेक ने कहा, ‘अगर मुझे विश्व कप खेलने का मौका मिला तो यह सपना सच होगा. बचपन में मैं हमेशा भारत के लिए इसे जीतने का सपना देखता था. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं उस टूर्नामेंट के लिए तैयार रहूं.’ पहला और आखिरी टी20 आई मैच बारिश में धुलने के बाद भारत ने तीन मैचों में दो जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत की इस जीत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी कटघरे से बाहर निकाला है, जहां वह बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
सुलझ गया Asia Cup Trophy विवाद, BCCI ने ICC बैठक के बाद दिया बड़ा अपडेट
Rohit Sharma बहा रहे हैं मैदान पर पसीना, दक्षिण अफ्रीका को रौंदने की है तैयारी
ध्रुव जुरेल का बैक टू बैक शतक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए ठोका मजबूत दावा
