IND A vs SA A 3rd ODI: कब और कहां खेला जाएगा आखिरी अनऑफिशियल वनडे, भारत की नजर क्लीन स्वीप पर
IND A vs SA A 3rd ODI: भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच तीसरा अनऑफिशियल ODI आज राजकोट में होगा. तिलक वर्मा की अगुवाई वाली टीम पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है और अब 3-0 से क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका-ए सम्मान बचाने की कोशिश करेगा. मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.
IND A vs SA A 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की अनऑफिशियल ODI सीरीज अब अपने आखिरी चरण में है. तिलक वर्मा (Tilak Varma) की कप्तानी में इंडिया-ए टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम अब तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज का 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका-ए की टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मैच पर फैंस की नजरें खासतौर पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), ईशान किशन (Ishan Kishan), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे खिलाड़ियों पर रहेंगी, जिनके प्रदर्शन से भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ और मजबूत साबित होती है. (When and Where India A vs South Africa A unofficial Match Played).
इंडिया-ए की नजर क्लीन स्वीप पर
भारत-ए टीम ने इस सीरीज में शानदार खेल दिखाया है. पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाजी और टीम की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की. दूसरे मैच में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन संतुलित प्रदर्शन किया. कप्तान तिलक वर्मा द्वारा लिए गए फैसलों और टीम संयोजन की खूब तारीफ हुई. युवा खिलाड़ियों ने अवसर मिलने पर खुद को साबित किया है, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है. तीसरा मैच जीतकर टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. आखिरी मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा.
तीसरे मैच में सम्मान बचाने उतरेगा साउथ अफ्रीका ए
साउथ अफ्रीका-ए टीम के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है. पहले दो मैचों में टीम लय में नहीं दिखी और बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी दोनों विभागों में सुधार की जरूरत दिखाई दी. अब तीसरे मैच में टीम सम्मानजनक प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी इसी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे कि 30 नवंबर से शुरू होने वाली मुख्य ODI सीरीज से पहले वे फॉर्म में लौट आएं और सिलेक्टर्स का ध्यान खींच सकें.
कब और कहां खेला जाएगा तीसरा अनऑफिशियल ODI?
भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच तीसरा और आखिरी अनऑफिशियल वनडे मुकाबला 19 नवंबर को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी, उससे पहले दोपहर 1:00 बजे टॉस होगा.
राजकोट की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, ऐसे में दर्शकों को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. बदलते हालात को देखते हुए दोनों टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी कर सकती हैं.
कहां देख पाएंगे फैन IND-A vs SA-A तीसरा लाइव मैच?
क्रिकेट फैंस के लिए यह निराशाजनक खबर है कि भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच तीसरा अनऑफिशियल वनडे टीवी पर लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा. इससे दर्शकों को निराशा जरूर होगी, खासकर तब जब युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हों. हालांकि, मैच से जुड़ी जानकारी, स्कोर अपडेट और लाइव आंकड़े BCCI की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे, जिनके जरिए फैंस मुकाबले की हर गेंद पर नजर रख सकते हैं.
कब से शुरु होगी IND vs SA ODI सीरीज?
भारत और साउथ अफ्रीका की सीनियर टीमों के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की आधिकारिक ODI सीरीज खेली जाएगी. दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के खिलाड़ियों के पास तीसरा अनऑफिशियल ODI ही अपनी जगह पक्की करने का आखिरी मौका होगा. कई युवा खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर मुख्य टीम में शामिल होने के लिए जी-जान लगा देंगे.
भारत ए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, ईशान किशन (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, हर्षित राणा, विप्रज निगम, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, रियान पराग, प्रभसिमरन सिंह, मानव सुथार.
साउथ अफ्रीका ए टीम: मार्केस एकरमैन (कप्तान), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रिवाल्डो मूनसामी (विकेटकीपर), जॉर्डन हरमन, सिनेथेम्बा केशिले, डियान फॉरेस्टर, डेलानो पोटगिएटर, प्रेनेलन सुब्रायेन, नकाबायोमजी पीटर, लुथो सिपाम्ला, ओटनील बार्टमैन, जेसन स्मिथ, ब्योर्न फोर्टुइन, त्शेपो मोरेकी, रुबिन हरमन, तियान वान वुरेन, मिहलाली मपोंगवाना, क्वेना मफाका, कोडी यूसुफ.
IND-A vs SA-A का तीसरा अनऑफिशियल ODI कब खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच यह मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीसरा अनऑफिशियल ODI कहां खेला जाएगा?
दोनों देशों के बीच यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा.
क्या IND-A vs SA-A तीसरा मैच टीवी पर लाइव आएगा?
नहीं, यह मुकाबला किसी भी टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा.
IND A vs SA A मैच कितने बजे शुरू होगा?
मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1:00 बजे होगा.
भारत-ए सीरीज में कितनी बढ़त पर है?
भारत-ए टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है.
IND vs SA ODI सीरीज कब शुरू होगी?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुख्य ODI सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup Rising Stars 2025: इंडिया-ए ने ओमान को हराकर सुपर 4 में बनाई जगह, हर्ष दुबे चमके
PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर ट्राई सीरीज में दर्ज की रोमांचक जीत
