सुपर ओवर का रोमांच, बांग्लादेश ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के फाइनल में बनाई जगह, इंडिया ए बाहर

IND A vs BAN A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश A ने सुपर ओवर में भारत A को पछाडकर फाइनल में प्रवेश किया. 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मुकाबला टाई किया, लेकिन निर्णायक ओवर में टीम एक भी रन नहीं बना सकी. बांग्लादेश अब खिताब के लिए श्रीलंका A या पाकिस्तान शाहीन से भिडेगा.

By Aditya Kumar Varshney | November 22, 2025 7:39 AM

IND A vs BAN A: दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) के रोमांचक सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए ने भारत ए को सुपर ओवर में हराकर फाइनल में जगह बना ली. पूरे मैच में उतार-चढाव का सिलसिला चलता रहा, लेकिन आखिरी पल की नाटकीय घटनाओं ने मुकाबले को यादगार बना दिया. भारत ने 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले को सुपर ओवर में पहुंचाया, लेकिन निर्णायक ओवर में टीम एक भी रन नहीं बना सकी. 

सुपर ओवर में भारत ए की हार की कहानी

सुपर ओवर में भारत ए की शुरुआत बेहद खराब रही. बांग्लादेश ए की ओर से गेंदबाजी करने आए रिपन मोंडल ने पहले ही गेंद पर भारतीय कप्तान जितेश शर्मा को तेज यॉर्कर से बोल्ड कर दिया. इसके बाद आए अशुतोष शर्मा ने दूसरी ही गेंद पर कवर में आसान कैच थमा दिया. महज दो गेंदों में भारत ए ने दोनों विकेट गंवा दिए और एक भी रन बोर्ड पर नहीं जोड सके. जवाब में बांग्लादेश को सिर्फ एक रन की दरकार थी. पहली गेंद पर यासिर अली आउट हुए, लेकिन दूसरी गेंद पर सुव्यश शर्मा की गुगली लेग-साइड से बाहर चली गई और वाइड घोषित हुई. इसी एक अतिरिक्त रन ने बांग्लादेश ए को सुपर ओवर में जीत दिला दी.

भारतीय बल्लेबाजी की तेज शुरुआत 

195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने दमदार शुरुआत की. ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने आते ही ताबडतोड अंदाज दिखाते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 38 रन ठोक दिए. उनकी पारी की बदौलत टीम ने चार ओवर से पहले ही 53/1 का स्कोर छू लिया था. सूर्यवंशी के आउट होने के बाद रनगति थोडी धीमी जरूर हुई, लेकिन प्रियांश आर्य (44) और कप्तान जितेश शर्मा (33) ने रन जोडते हुए चेज को जिंदा रखा. वहीं नहल वढेरा ने 32 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को आखिरी ओवर तक संघर्ष में बनाए रखा.

आखिरी ओवर का रोमांच और मैच टाई

मुकाबला आखिरी गेंद तक पहुंच गया था. भारत ए को अंतिम गेंद पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे. बल्लेबाज हर्ष दुबे ने गेंद खेली और बांग्लादेश के फील्डर अकबर अली से गलती हो गई. उनके फंबल का फायदा उठाकर भारत के बल्लेबाज तीन रन पूरा करने में सफल रहे. इसी गलती की वजह से भारत का स्कोर 194/6 हो गया और मैच टाई होकर सुपर ओवर में चला गया. अंतिम गेंद पर बना यही बराबरी का स्कोर मैच का सबसे निर्णायक मोड साबित हुआ.

BAN A की समझदारी भरी गेंदबाजी

बांग्लादेश ए ने पूरे मैच में एक योजना के साथ और संयमित गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. शुरुआत में भले ही भारतीय बल्लेबाजों ने रन लुटवाए, लेकिन बीच के ओवरों में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. उन्होंने भारत की रनगति पर नियंत्रण रखते हुए महत्वपूर्ण समय पर विकेट चटकाए. मैच के दबाव वाले पलों में उनकी शांति और सटीक लाइन-लेंथ ने भारत ए की मुश्किलें बढाईं. यही अनुशासन अंत में टीम की जीत में बडी भूमिका निभाता दिखा.

ये भी पढें-

Asia Cup Rising Stars 2025: सुपर 4 में भारत के मुकाबले कब और कहां देखें, बढ़ा सेमीफाइनल का रोमांच

IND vs SA 2nd Test: कब और कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल