कोच गौतम गंभीर पहुंचे कालीघाट मंदिर, IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले की पूजा, भारतीय टीम ने किया अभ्यास

Gautam Gambhir visits Kalighat Temple: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार से कोलकाता में टेस्ट सीरीज शुरू होगी. मैच से पहले कोच गौतम गंभीर ने कालीघाट मंदिर में आशीर्वाद लिया. टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में ईडन गार्डन्स में कड़ी मेहनत की. दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अहम मुकाबले के लिए तैयार हैं.

By Aditya Kumar Varshney | November 12, 2025 7:21 AM

Gautam Gambhir visits Kalighat Temple: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार (14 नवंबर) से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में होने जा रहा है. मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर (Kalighat Mandir) में जाकर मां काली से आशीर्वाद लिया. वहीं, टीम ने मंगलवार को अभ्यास सत्र की शुरुआत करते हुए तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी.

काली मंदिर पहुंचे कोच गौतम गंभीर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरु होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले ही दोनों टीमें पहले टेस्ट मैच के लिए कोलकाता पहुंच चुकी हैं. टेस्ट सीरीज के मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने मां काली का आशीर्वाद लिया. गंभीर कोलकाता के कालीघाट मंदिर पहुंचे और पूजा की.

ईडन गार्डन्स में जमकर हुआ अभ्यास सत्र

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में नेट प्रैक्टिस की. कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन और नितीश कुमार रेड्डी ने इस अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और कैचिंग ड्रिल्स में जमकर पसीना बहाते देखा गया.

गिल और गंभीर के बीच हुई बातचीत

अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के बीच लंबी चर्चा होती देखी गई. माना जा रहा है कि यह बातचीत बल्लेबाजी क्रम और रणनीति को लेकर थी. जायसवाल और गिल नेट्स में कई थ्रोडाउन लेते दिखे, जबकि बुमराह, जडेजा और रेड्डी ने फील्डिंग अभ्यास पर खास ध्यान दिया. गंभीर लगातार खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए.

अभ्यास सत्र के दौरान बातचीत करते कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल, फोटो- pti

शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया

भारतीय टीम इस सीरीज में शानदार फॉर्म के साथ उतरेगी. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी, जिसमें शुभमन गिल ने 754 रन बनाए थे और चार शतक लगाए थे. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को घरेलू मैदान पर 2-0 से हराकर जबरदस्त आत्मविश्वास हासिल किया है.

सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में होगा

कोलकाता टेस्ट के बाद दोनों टीमें गुवाहाटी जाएंगी, जहां 22 नवंबर से बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम भी अच्छी लय में है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की थी. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले ईडन गार्डन्स के पास कड़ी सुरक्षा, दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान, भारत के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

IND vs SA: टेस्ट भिड़त से पहले जानें दोनों टीम की रैंकिंग, WTC 2025-27 के लिए सीरीज बेहद अहम