इंग्लैंड से लौटते ही महाकाल के दर पर पहुंचे टीम इंडिया के कोच गंभीर,  मांगी देश की तरक्की

Gautam Gambhir Reached Mahakaleshwar Temple: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने महाकाल के दर पर माथा टेका. इंग्लैंड में 2-2 से सीरीज ड्रा के बाद अब एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप पर गंभीर की नजर.

By Aditya Kumar Varshney | August 15, 2025 2:37 PM

Gautam Gambhir Reached Mahakaleshwar Temple: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर शुक्रवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए. इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद गंभीर ने यहां पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और देश की सुख-समृद्धि की कामना की. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज  2-2 से ड्रॉ रही, जिसे मौजूदा हालात में टीम इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

इंग्लैंड में सीरीज ड्रा, टीम को राहत

भारत का यह इंग्लैंड दौरा कई मायनों में खास था. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा शुभमन गिल ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली. टीम इंडिया इस समय एक ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है, जहां नई पीढ़ी के खिलाड़ी खुद को साबित करने के लिए मैदान में उतर रहे हैं.

पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 0-3 की शर्मनाक हार और ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से पराजय के बाद टीम पर काफी दबाव था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर ड्रा सीरीज  टीम के लिए राहत की सांस लेकर आई. कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह नतीजा अहम रहा, क्योंकि यह उनके कार्यकाल में विदेशी धरती पर एक बड़ी चुनौती पार करने जैसा था.

भस्म आरती के बाद मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा, “मैं यहां तीसरी बार आया हूं और इस बार मेरा परिवार भी साथ आया है. भगवान के आशीर्वाद से पूरे देश का भला हो.”

फोकस एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप पर

गंभीर का अगला मिशन अब एशिया कप टी20 फॉर्मेट होगा, जो 9 सितंबर से शुरू हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ होगा, जबकि 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी. भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई ग्रुप ए में शामिल हैं.

इस टूर्नामेंट में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी और चयनकर्ताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ टी20I स्क्वॉड चुनना होगा, क्योंकि अगले साल भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. टीम का लक्ष्य न केवल एशिया कप जीतना होगा, बल्कि वर्ल्ड कप टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव भी करना होगा.

गंभीर के कोच बनने के बाद भारत का टी20I रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम ने उनके मार्गदर्शन में अब तक 15 में से 12 मैच जीते हैं, सिर्फ दो हारे हैं और एक मैच टाई हुआ है. इसमें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज  जीत, साथ ही घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ जीत शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

आखिरी गेंद तक सस्पेंस…, ऑस्ट्रेलिया में भारत का कमाल! महिला A टीम ने सीरीज जीती

युवाओं में PM Modi ने भरी हुंकार, राष्ट्रीय खेल नीति से भारतीय खेलों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा

‘…सबसे महंगे बिकेंगे’, IPL 2026 की ऑक्शन को लेकर आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी