सकारिया, चावला के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर के पिता का कोरोना से निधन

Former Team India pacer, RP Singh, father dies, corona virus infection टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह के पिता का बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी. आरपी सिंह ने खुद ट्वीट कर अपने पिता के निधन की खबर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 9:25 PM

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह के पिता का बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी. आरपी सिंह ने खुद ट्वीट कर अपने पिता के निधन की खबर दी.

उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, अपार दुख के साथ यह सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे और 12 मई को उन्होंने आखिरी सांस ली. हम आपसे उनके लिये प्रार्थना करने का अनुरोध करते है. आरआईपी पापा.

सकारिया और पीयूष चावला के पिता का भी कोरोना से हो चुका है निधन

मालूम हो इससे पहले टीम इंडिया के लेग स्पिनर पीयूष चावला और सौराष्ट्र के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का भी निधन कोरोना से हो चुका है.

पीयूष के पिता 60 वर्ष के थे, तो सकारिया के पिता केवल 42 साल के थे. पीयूष ने बताया था कि उनके पिता प्रमोद कुमार चावला का 10 मई को निधन हो गया. वो कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे.

Also Read: विराट और अनुष्का ने कोरोना के खिलाफ जंग में रचा इतिहास, 5 दिन में जुटाये 11 करोड़ रुपये

जबकि 22 साल के सकारिया के पिता प्रमोद कुमार चावला का निधन भावनगर के एक अस्पताल में हुआ. गौरतलब है कि चेतन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे.

Also Read: Tokyo Olympics 2021 : साइना और श्रीकांत के टोक्यो ओलंपिक में खेलने का सपना टूटा, सिंगापुर ओपन रद्द होने से लगा झटका

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, तो 4 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 348421 कोरोना के नये मामले सामने आये, तो 4205 लोगों की मौत हो गयी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version