पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के घर पर हुई फायरिंग, खुलेआम हमले के बाद पुलिस जांच में जुटी

Firing at Naseem Shah House: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के लोअर दीर स्थित घर पर देर रात अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. गेट पर कई गोली के निशान मिले, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में घटना को जमीन विवाद या स्थानीय रंजिश से जुड़ा माना जा रहा है.

By Aditya Kumar Varshney | November 11, 2025 8:24 AM

Firing at Naseem Shah House: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के घर पर अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा फायरिंग किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना सोमवार तड़के खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर जिले के मयार क्षेत्र में हुई. हालांकि इस हमले में किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों और खेल जगत में चिंता बढ़ा दी है. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आधी रात घर के बाहर चली गोलियां

पुलिस के अनुसार घटना रात करीब 1:45 बजे हुई जब दो से तीन हथियारबंद लोग नसीम शाह के घर के बाहर पहुंचे और मुख्य गेट पर कई राउंड फायर किया. गोलियों के निशान गेट पर साफ दिखाई दे रहे हैं. हमलावर वारदात के तुरंत बाद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. फायरिंग की आवाज से आसपास के लोग जाग गए और मामला तेजी से फैल गया.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मयार पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. शुरुआती जांच के तहत नजदीकी घरों और गलियों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नसीम शाह के घर के आसपास अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी गई है. जांच टीमों ने घटनास्थल से खाली कारतूस भी कब्जे में लिए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

जमीन विवाद की ओर शक

लोअर दीर पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह मामला आतंकवाद से जुड़ा नहीं लग रहा है. पुलिस का कहना है कि यह घटना किसी जमीन विवाद, स्थानीय दुश्मनी या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और इलाके के कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

नसीम शाह के पिता ने की DPO से मुलाकात

घटना के बाद नसीम शाह के पिता ने लोअर दीर के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (DPO) तैमूर खान से मुलाकात की. DPO ने उन्हें भरोसा दिलाया कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे और परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि नसीम शाह का परिवार इलाके में काफी सम्मानित माना जाता है और उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. इस वजह से लोग यह समझ नहीं पा रहे कि ऐसे हमले के पीछे कौन हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

शुभमन गिल को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, बोले- परफेक्ट कप्तान, इंग्लैंड में दिखाया क्लास

IND A vs SA A: तीन मैच की अनऑफिशियल ODI सीरीज, जानें स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टाइमिंग