चीते की तरह कूदे रजत पाटीदार झपट्टा मारकर पकड़ा कैच, वीडियो में देखें हैरतअंगेज कारनामा
Duleep Trophy 2025 Final में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सिली पॉइंट पर शानदार डाइविंग कैच लपककर सभी का दिल जीत लिया. सेंट्रल जोन ने सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय की घातक गेंदबाजी से साउथ जोन को 149 रन पर आउट किया.
Duleep Trophy 2025 Final: दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल के मुकाबले में सेंट्रल जोन और साउथ जोन (Central Zone vs South Zone) आमने-सामने हैं, और इस दौरान मैदान पर ऐसा पल देखने को मिला जिसने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. सेंट्रल जोन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपनी फुर्ती और सूझबूझ का शानदार नमूना पेश करते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका. यह कैच इतना शानदार था कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया. पाटीदार ने यह कैच तब लपका जब गेंद पहले सिली पॉइंट पर खड़े फील्डर के हाथ से छूट गई थी, लेकिन उन्होंने डाइव लगाकर उसे जमीन छूने से पहले पकड़ लिया. यह पल न केवल मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ बल्कि पाटीदार की फील्डिंग स्किल्स को भी नई पहचान दिला गया.
पाटीदार का शानदार कैच
फाइनल मुकाबले की पहली पारी के 49वें ओवर में गेंदबाज सारांश जैन की डिलीवरी पर यह कैच देखने को मिला. बाएं हाथ के बल्लेबाज सलमान नजीर ने गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके दस्तानों से लगकर ऊपर हवा में चली गई. पॉइंट फील्डर के हाथ से गेंद फिसलने के बावजूद रजत पाटीदार ने अपनी तेजी और समझदारी का बेहतरीन इस्तेमाल किया. उन्होंने आगे की ओर डाइव लगाते हुए गेंद को लपक लिया और मैदान में मौजूद खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक सबने इस कैच की तारीफ की. यह क्षण सोशल मीडिया पर छा गया और क्रिकेट फैंस ने पाटीदार की जमकर सराहना की.
साउथ जोन की पारी 149 पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम ने अपने फैसले को सही साबित किया. सारांश जैन ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि कुमार कार्तिकेय ने चार विकेट चटकाए. पूरी साउथ जोन की टीम महज 63 ओवरों में 149 रनों पर सिमट गई. बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने थोड़ी देर तक संघर्ष किया और 76 गेंदों पर 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे. लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. इस तरह गेंदबाजों के दम पर सेंट्रल जोन ने मैच में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली.
सेंट्रल जोन की ठोस शुरुआत
पहली पारी में शानदार गेंदबाजी के बाद सेंट्रल जोन ने अपनी पारी की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ की. खबर लिखे जाने तक टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया था और बल्लेबाज टिककर खेल रहे थे. टीम का लक्ष्य स्पष्ट है, पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करना और विपक्ष को दूसरी पारी में दबाव में डालना. रणनीति यही है कि मुकाबले में केवल एक बार बल्लेबाजी करके ट्रॉफी अपने नाम की जाए. इस बीच सभी की नजरें रजत पाटीदार पर टिकी हैं, जो इस समय टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीन पारियों में 268 रन बनाए हैं और उनका औसत 68.33 रहा है.
पाटीदार के लिए दलीप ट्रॉफी की जीत खास
रजत पाटीदार का यह सीजन बेहद यादगार रहा है. 32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए टीम को पहली बार खिताब दिलाया था. कप्तानी में मिली उस ऐतिहासिक सफलता के बाद अब वे दलीप ट्रॉफी जीतकर अपने करियर में एक और चमकदार अध्याय जोड़ना चाहेंगे. बल्लेबाजी और फील्डिंग, दोनों में पाटीदार का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है. अगर सेंट्रल जोन यह फाइनल जीतने में सफल रहती है, तो यह पाटीदार के लिए “सोने पर सुहागा” साबित होगा और उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी मजबूत नेता के रूप में स्थापित करेगा.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: कब और कहां देखें बांग्लादेश-हॉन्गकॉन्ग का मैच, यहां दिखेगी लाइव स्ट्रीमिंग
