DPL 2025: नितीश राणा की धमाकेदार पारी, वेस्ट दिल्ली को मिला फाइनल का टिकट

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में वेस्ट दिल्ली लायंस ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से हराया. नितीश राणा (45*) और आयुष दोसेजा (54) की बेहतरीन पारियों से टीम फाइनल में पहुंची.

By Aditya Kumar Varshney | August 31, 2025 12:49 PM

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार खेल दिखाते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कप्तान नितीश राणा और बल्लेबाज आयुष दोसेजा टीम के हीरो साबित हुए. एक ओर राणा ने 26 गेंदों पर नाबाद 45 रन ठोके, वहीं आयुष दोसेजा ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 54 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली अब 31 अगस्त को होने वाले खिताबी मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली से भिड़ेगी.

ईस्ट दिल्ली की कमजोर बल्लेबाजी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की शुरुआत बेहद साधारण रही. टीम के बल्लेबाज शुरू से ही लय में नजर नहीं आए. हालांकि अर्पित राणा ने एक छोर संभाले रखा और 38 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके अलावा सिर्फ रौनक वाघेला ही कुछ रन बना पाए और उन्होंने 24 का योगदान दिया. कप्तान अनुज रावत ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर महज 15 रन बनाए, जिससे टीम का रन रेट लगातार दबाव में रहा. अंततः निर्धारित 20 ओवर में ईस्ट दिल्ली 8 विकेट खोकर सिर्फ 139 रन ही बना पाई, जो इस अहम मुकाबले के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ.

शुरुआती झटके से लड़खड़ाई वेस्ट दिल्ली

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका 16 के स्कोर पर लगा जब अंकित कुमार मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कृष यादव ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 25 गेंदों पर 37 रन बनाए. हालांकि 55 के स्कोर पर उनका विकेट गिरते ही टीम थोड़ी मुश्किल में नजर आने लगी. लेकिन तभी मैदान पर आए आयुष दोसेजा और कप्तान नितीश राणा ने मोर्चा संभाल लिया और मैच का पूरा रुख पलट दिया.

दोसेजा-राणा की साझेदारी से मिली कुंजी

विकेटकीपर कृष यादव के आउट होने के बाद टीम को जिस साझेदारी की जरूरत थी, वह दोसेजा और राणा ने शानदार ढंग से निभाई. आयुष दोसेजा ने अपनी पारी में 49 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं कप्तान नितीश राणा ने सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाकर विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. दोनों के बीच हुई अटूट साझेदारी ने वेस्ट दिल्ली को 17.3 ओवर में ही 8 विकेट रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया. यह जोड़ी टीम की जीत की असली हीरो साबित हुई.

वेस्ट दिल्ली बनाम सेंट्रल दिल्ली फाइनल

इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस ने फाइनल में कदम रख लिया है. खिताबी जंग अब 31 अगस्त को खेले जाने वाली है, जहां उनका मुकाबला जोंटी सिद्धू की कप्तानी वाली सेंट्रल दिल्ली से होगा. दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब सभी की निगाहें इस बड़े फाइनल पर टिकी होंगी. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि दिल्ली प्रीमियर लीग का यह फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर होगा.

ये भी पढ़ें-

ऐसे कौन आउट होता है भई! वाइड वाली गेंद पर अपना ही बल्ला विकेट पर दे मारा, देखें शे होप का अजूबा

द्रविड़ के जाने के बाद संजू सैमसन रॉयल्स के साथ बने रहेंगे? इन 3 विकल्पों में से दोनों को लेना होगा फैसला

एलेक्स हेल्स ने 24 घंटे में तोड़ दिया पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड, खतरे में पड़ा गेल का T20 का ताज