विजय हजारे ट्रॉफी में चला जुरेल का जादू, 8 छक्के और 15 चौकों के साथ पहली बार किया ऐसा कारनामा
Dhruv Jurel Century in VHT: उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 160 रन बनाए. यह उनके करियर की पहली लिस्ट ए सेंचुरी रही. इस पारी से उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली.
Dhruv Jurel Century in VHT: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में ऐसा प्रदर्शन किया जिसने चयनकर्ताओं से लेकर फैंस तक सभी का ध्यान खींच लिया. उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए जुरेल ने बड़ौदा के खिलाफ राजकोट में नाबाद 160 रन की पारी खेली. यह उनके करियर की पहली लिस्ट ए (List A) सेंचुरी रही. 24 साल के जुरेल ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को 369 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. उनकी यह पारी न सिर्फ टूर्नामेंट की सबसे यादगार पारियों में शामिल हो गई बल्कि टीम इंडिया में जगह बनाने की उनकी दावेदारी को भी मजबूत कर गई.
बड़ौदा के खिलाफ जुरेल की ऐतिहासिक पारी
राजकोट के सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड ए पर खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी की. ध्रुव जुरेल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे और शुरुआत से ही आक्रामक मूड में नजर आए. उन्होंने 101 गेंदों पर नाबाद 160 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 8 छक्के निकले. जुरेल ने बड़ौदा के गेंदबाजों को कोई राहत नहीं दी और मैदान के हर हिस्से में शॉट लगाए. उनकी इस पारी ने उत्तर प्रदेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
मध्यक्रम में संभाली जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश की शुरुआत ठीक रही थी. आर्यन जुयाल (Aryan Juyal) और अभिषेक गोस्वामी (Abhishek Goswami) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. इसके बाद टीम ने जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए और स्कोर 92 रन पर तीन विकेट हो गया. ऐसे मुश्किल समय में ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला. उन्होंने रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ 131 रन की अहम साझेदारी की. रिंकू सिंह ने 63 रन की उपयोगी पारी खेली. इस साझेदारी ने उत्तर प्रदेश को फिर से मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
डेथ ओवर्स में जबरदस्त आक्रमण
जुरेल की पारी का सबसे खास पहलू उनका अंतिम ओवरों में किया गया हमला रहा. उन्होंने शतक 78 गेंदों में पूरा किया और इसके बाद रफ्तार और तेज कर दी. अगले 60 रन उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में बना डाले. खास तौर पर उन्होंने तेज गेंदबाज रसिख सलाम को निशाना बनाया और उनके एक ओवर में कई बड़े शॉट लगाए. रसिख सलाम ने अपने दस ओवर में 102 रन दे दिए. जुरेल और प्रशांत वीर के बीच छठे विकेट के लिए 52 गेंदों में 122 रन की साझेदारी ने स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया.
टीम इंडिया के लिए मजबूत दावेदारी
विजय हजारे ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल का फॉर्म लगातार शानदार रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 80 रन बनाए थे. इसके बाद चंडीगढ़ के खिलाफ 67 रन की पारी खेली. अब बड़ौदा के खिलाफ शतक के साथ वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने तीन पारियों में 307 रन बनाए हैं. जुरेल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला. मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि वह भविष्य में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्यों विजय हजारे ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? सामने आई बड़ी वजह
पिछला मैच मायने नहीं रखता, 10000 रन पूरे करने के बाद स्मृति मंधाना के बयान ने मचाई खलबली
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज को लगी चोट, एशेज से हुआ बाहर
