CSK से लेकर DC तक, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अश्विन के संन्यास पर लुटाया प्यार

CSK to DC IPL Franchise: रविचंद्रन अश्विन ने 38 साल की उम्र में आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया. 16 साल के सफर में 221 मैच, 187 विकेट लेने वाले अश्विन को CSK, DC और RR ने भावुक पोस्ट कर संन्यास की बधाई दी.

By Aditya Kumar Varshney | August 27, 2025 3:07 PM

CSK to DC IPL Franchise Emotional Post:भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार, 27 अगस्त 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी. 38 वर्षीय अश्विन ने 16 साल तक इस टी20 लीग में शानदार खेल दिखाया और 187 विकेट अपने नाम किए. आईपीएल में उन्हें उनकी कैरम बॉल और सूझबूझ भरी गेंदबाजी के लिए हमेशा याद किया जाएगा. अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह ऐलान किया और साथ ही संकेत दिए कि वे अब दुनिया की अन्य टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

IPL  फ्रेंचाइजी का सम्मान

अश्विन के संन्यास के बाद उन तीन फ्रेंचाइजियों ने, जिनका हिस्सा वह रह चुके हैं, सोशल मीडिया पर उनके लिए भावुक संदेश साझा किए.

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने पोस्ट में लिखा “चेपक का अपना. कैरम-बॉल थिरुपुरा-सुंदरन! पीली जर्सी में आपके पहले रन-अप से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंचों तक स्पिन की जादुई कला दिखाने के लिए धन्यवाद. आपने हमारी विरासत को और मजबूत किया.”

  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लिखा “आपने अंत तक हमें अंदाजा लगाने के लिए छोड़ा, बिल्कुल अपनी कैरम बॉल की तरह. संन्यास की ढेरों शुभकामनाएं, ऐश.”
  • राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भावुक अंदाज़ में कहा “यह गेम तुम्हें मिस करेगा, एश अन्ना.”

इन संदेशों ने साफ कर दिया कि अश्विन सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि एक विरासत छोड़कर जा रहे हैं.

IPL करियर और उतार-चढ़ाव

अश्विन ने अपना आईपीएल डेब्यू 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से किया. 2010 सीजन में उन्होंने अपनी कैरम बॉल से सबका ध्यान खींचा और धीरे-धीरे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई के स्पिन अटैक की रीढ़ बन गए. दो साल (2016-17) तक सीएसके के निलंबन के दौरान अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले. इसके बाद वह पंजाब किंग्स (2018-19) के कप्तान बने. आगे चलकर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (2020-21) और राजस्थान रॉयल्स (2022-24) के लिए भी खेला. आखिरकार 2025 सीजन में वह फिर से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने और इसी टीम के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला.

अश्विन की IPL यात्रा

  • मैच खेले: 221
  • विकेट: 187
  • औसत: 30.22
  • इकोनॉमी रेट: 7.15
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 4/34

ये आंकड़े भले ही अश्विन को शीर्ष विकेट-टेकर्स की सूची में सबसे ऊपर न रखें, लेकिन उनकी गेंदबाजी की गुणवत्ता और बल्लेबाजों को उलझाने की क्षमता ने उन्हें एक अलग ही मुकाम दिया. उनकी कैरम बॉल, तेज़ सोच और बल्लेबाजों को चकमा देने की कला आज भी युवा स्पिनरों के लिए मिसाल है.

अंतरराष्ट्रीय करियर और आगे की राह

अश्विन ने दिसंबर 2024 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. भारत के लिए उन्होंने टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट झटके और वनडे व टी20 में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. अब जबकि वह आईपीएल से भी विदा ले चुके हैं, उन्होंने साफ किया है कि वह क्रिकेट पूरी तरह से नहीं छोड़ रहे. वह आगे विभिन्न ग्लोबल टी20 लीग्स में खेलते नज़र आ सकते हैं.

अश्विन का यह सफर भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए प्रेरणादायक रहा है. उनकी गेंदबाजी, रणनीति और खेल के प्रति जुनून उन्हें हमेशा एक अलग पहचान दिलाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

Ravichandran Ashwin Net Worth: आलीशान घर से लेकर लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं अश्विन, ऐसे होती है करोड़ों की कमाई

RCB के साथ निभा सकत हूं नई भूमिका, IPL को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर उठाए सवाल, बताई बड़ी बजह