धोनी नहीं रोहित शर्मा भी आउट, क्रिस गेल ने चुनी ऑल टाइम IPL XI, इन 4 विदेशी-7 इंडियन को किया शामिल

Chris Gayle Picks his All time IPL XI: क्रिस गेल ने 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग में 2021 तक लगातार भाग लिया. इतने सालों में उन्होंने तीन टीमों के लिए खूब चौके छक्के जड़े और कई खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया. हाल ही में उन्होंने अपनी आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है.

By Anant Narayan Shukla | September 8, 2025 3:24 PM

Chris Gayle Picks his All time IPL XI: क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खूब छक्के चौके उड़ाए. उन्होंने 142 मैचों में 4,965 रन बनाए, औसत 39.72 और स्ट्राइक रेट 148.97 रहा. उनके नाम आईपीएल में छह शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं. वह दो बार ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं. इतने लंबे करियर के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है, जिसमें दुनिया के कुछ सबसे बड़े क्रिकेट सितारों को शामिल किया है. हालांकि, हैरानी की बात यह रही कि छह बार आईपीएल खिताब जीत चुके रोहित शर्मा, और एमएस धोनी को उन्होंने टीम में जगह नहीं दी.

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर क्रिस गेल को अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने को कहा गया. इस पर उन्होंने कहा, “अगर मुझे अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुननी हो तो मैं बता सकता हूं. सबसे पहले चार विदेशी खिलाड़ी, मैं खुद यानी यूनिवर्स बॉस, फिर सुनील नारायण, उसके बाद एबी डिविलियर्स और चौथे के रूप में ड्वेन ब्रावो रहेंगे.” आईपीएल में अपने विस्फोटक अंदाज के लिए मशहूर गेल ने अपनी ऑल-टाइम XI में सात भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया.

उन्होंने आगे कहा, “अब आते हैं भारतीय खिलाड़ियों पर. मैंने अपनी टीम में विराट कोहली को शामिल किया था. उनके साथ सूर्यकुमार यादव भी थे. ओपनिंग में मैं खुद और विराट बल्लेबाजी करेंगे, नंबर 3 पर नारायण और चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स खेलेंगे. पांचवें नंबर पर मैंने रवींद्र जडेजा को रखा, जबकि छठे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी होंगे. सातवें नंबर पर ड्वेन ब्रावो बल्लेबाजी करेंगे. इसके बाद गेल ने गेंदबाजों में सुनील नारायण के बाद भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को जगह दी. आठवें नंबर पर सुनील नारायण रहेंगे. इस तरह टीम पूरी हो जाती है. ”

गेल ने कहा अगर अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत पड़ती तो केएल राहुल को भी पांचवें नंबर पर खिलाता और जडेजा को छठे पर भेजता. लेकिन रोहित शर्मा और एमएस धोनी का नाम इस लिस्ट से गायब रहा. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को मैंने गहराई में बल्लेबाजी करने के लिए शामिल नहीं किया था.

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस (MI) और डेक्कन चार्जर्स (DC) के लिए खेलते हुए आईपीएल में 6,500 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने छह खिताब जीते हैं, जिनमें पांच ट्रॉफी बतौर MI कप्तान शामिल हैं. लेकिन गेल ने उनको अपनी टीम में जगह नहीं दी है. वहीं धोनी भी इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार चैंपियन बनाया है. धोनी के नाम पर इस लीग में 5439 रन दर्ज हैं.

क्रिस गेल आईपीएल में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं. 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन ठोके थे. इस पारी में 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे और मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. उन्होंने इसी पॉडकास्ट के दौरान यह भी बताया कि इस रिकॉर्ड को कौन बल्लेबाज तोड़ सकते हैं. 

क्रिस गेल की ऑल-टाइम आईपीएल XI

क्रिस गेल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार

ये भी पढ़ें:-

IPL की इस टीम की वजह पहली बार डिप्रेशन में गया, मेरा अपमान हुआ, मैं रोया… क्रिस गेल का हैरान करने वाला खुलासा

शुभमन गिल ने खोला राज; बताया घर का निकनेम, जर्सी नंबर कैसे मिला, टीम का बेस्ट फ्रेंड और किस गेंदबाज से रहती है जंग

IPL में क्रिस गेल का 66 गेंद में 175 रन का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा? यूनिवर्स बॉस ने खुद बताया उन चार खिलाड़ियों का नाम