148 साल के वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, पहली ही दो गेंदों पर ही आउट हुए दोनों ओपनर, Video

Openers got out on first 2 balls of match: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में रविवार को कनाडा और स्कॉटलैंड (Canada vs Scotland) के बीच खेले गए मुकाबले ने क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया, जो पिछले 148 वर्षों में कभी नहीं बना था. टेस्ट, वनडे और टी20 किसी भी फॉर्मेट में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि दोनों ओपनर पारी की पहली दो गेंदों पर आउट हो जाएं. Canada vs Scotland के मैच में अब यह भी हो गया है.

By Anant Narayan Shukla | September 7, 2025 1:57 PM

Openers got out on first 2 balls of match: क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो इसके 148 सालों के इतिहास में अब तक बरकरार हैं. हालांकि 31 अगस्त 2025 को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में रविवार को कनाडा और स्कॉटलैंड (Canada vs Scotland) के बीच खेले गए मुकाबले ने क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया, जो पिछले 148 वर्षों में कभी नहीं बना था. टेस्ट, वनडे और टी20 किसी भी फॉर्मेट में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि दोनों ओपनर पारी की पहली दो गेंदों पर आउट हो जाएं. कनाडा के दोनों ओपनर अली नदीम और युवराज समरा पारी की पहली दो गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए. स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज ब्रैड करी ने अपने पहले ही ओवर में यह कमाल कर दिखाया है. 

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ब्रैड करी ने पारी की पहली ही गेंद पर अली नदीम को स्लिप में खड़ा मार्क वॉट के हाथों कैच करवा दिया. वहीं दूसरे छोर पर मौजूद युवराज समरा दुर्भाग्य का शिकार हो गए. परगट सिंह ने दूसरी गेंद पर सीधा शॉट खेला, जो करी के हाथ से लगकर स्टंप्स से टकरा गई और समरा क्रीज से बाहर होने के कारण रन आउट हो गए. समरा ने गेंद पर प्रतिक्रिया देने में देर कर दी और बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो गए. इस तरह क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दोनों ओपनर पारी की पहली दो गेंदों पर आउट हुए. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार हुआ कि ओपनिंग जोड़ी पारी की शुरुआती दो गेंदों पर ही पवेलियन लौट गई. (Openers got out on first 2 balls of match Canada vs Scotland, ICC Cricket World Cup League 2)

ताश के पत्तों की तरह बिखरा कनाडा किसी तरह संभला

शुरुआती झटकों से कनाडा की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई. ब्रैड करी ने अपने स्पेल में घातक गेंदबाजी करते हुए तीन और विकेट हासिल किए और स्कोर 18/5 तक सिमट गया. स्कोर 32/6 था तो लग रहा था कि कनाडा 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगा. हालांकि इसके बाद कनाडाई विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोव्वा ने पारी को संभाला. उन्होंने धैर्य और संयम के साथ खेलते हुए शानदार 60 रनों की पारी खेली. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी थोड़ा-बहुत योगदान दिया, जिसकी बदौलत कनाडा की टीम 184 रन तक पहुंच गई. यह स्कोर गेंदबाजों को लड़ने का मौका देने वाला तो था, लेकिन मुकाबले की स्थिति को देखते हुए चुनौतीपूर्ण नहीं माना जा रहा था.

कम स्कोर वाले मैच में स्कॉटलैंड की आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने कोई जल्दबाजी नहीं की और मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाया. ओपनर जॉर्ज मंसी ने नाबाद 84 रन ठोके, जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन ने 64 रनों की उपयोगी पारी खेली. दोनों ने मिलकर जीत को आसान बना दिया और स्कॉटलैंड ने 41.5 ओवर में ही 185 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ स्कॉटलैंड ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि कनाडा एक ऐसे रिकॉर्ड के साथ सुर्खियों में आ गया, जिसे कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें:-

इस खिलाड़ी का करियर अब खत्म, टीम इंडिया की घोषणा होते ही आकाश चोपड़ा ने फोड़ा संभावना बम

शिखर धवन घर लाए नया डॉगी, फैंस से पूछा- क्या नाम रखूं? जवाब में सबसे ज्यादा इसकी रही भरमार

आर्यना सबालेंका ने जीता US Open 2025, प्राइज मनी में मिली एशिया कप से 22 गुना ज्यादा रकम