Video: IND vs SA वनडे सीरीज से पहले BCCI ने शेयर की शानदार वीडियो, अर्शदीप बोले- यहां पार्टी नहीं हो रही

IND vs SA: 30 नवंबर से शुरु हो रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. BCCI के इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी फोटोशूट और मस्ती करते हुए नजर आ रहे है. इसपर फैंस भी अपना प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

By Aditya Kumar Varshney | November 29, 2025 10:07 AM

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है. यह सीरीज तीन मैचों की है जिसका पहला मैच रांची में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार दी है. लेकिन इस वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले BCCI की ओर से एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खिलाड़ी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यहां पार्टी नहीं चल रही है. आइए जानते है क्या है इस वीडियो में.

BCCI ने शेयर किया टीम इंडिया का वीडियो

BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ  30 नवंबर से शुरु हो रही वनडे सीरीज से पहले एक वीडियो शेयर किया है. शनिवार (29 नवंबर) को शेयर किए गए इस वीडियो में वनडे टीम का हिस्सा बने लगभग सभी खिलाड़ी नजर आ रहे है. दरअसल यह वीडियो वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के होने वाले फोटोशूट का है. इस वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा, कप्तान केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा के साथ अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे है. यहां वीडियो की शुरुआत में आर्शदीप बोलते हुए नजर आते है कि वेलकम बैक टू इंडियन क्रिकेट टीम चैनल पेज. जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फोटोशूट की कुछ झलक दिखाई जाती है. जिसमें रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा नजर आते है. वहीं वीडियो में तिलक वर्मा वेलकम टू रांची बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो के अंत में अर्शदीप सिंह एक बार फिर बोलते है कि यहां कोई पार्टी नहीं चल रही है… ये फोटोशूट हो रहा है.

फैंस दे रहे प्रतिक्रिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं. इसके पीछे का एक बड़ा कारण है वनडे मैच में एक बार फिर से विराट कोहली और रोहित शर्मा का दिखना. दरअसल विराट और रोहित टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके है और सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते है ऐसे में फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियो को मैदान पर देखने का मौका कम मिल पा रहा है. लेकिन BCCI के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. कुछ फैंस ने लिखा है कि बस सभी मैच में रो-को की 100+ की साझेदारी हो जाए. वहीं कुछ फैंस रुतुराज गायकवाड़ की वनडे टीम में वापसी से खुश नजर आ रहे हैं.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA Live Streaming:  फ्री में ऐसे देखने को मिलेगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, जानें लाइव प्रसारण की पूरी डिटेल

Viral Video: ये क्या हुआ… 13 गेंद और 3 रन बचे लेकिन मैच रद्द, अंपायर के इस फैसले से सभी हैरान

Asia Cup 2025 U19: भारत के स्क्वाड का ऐलान, इस युवा बल्लेबाज को मिली कप्तानी, वैभव सूर्यवंशी टीम में शामिल