बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, शाहीद अफरीदी को पछाड़ इस मामले में पहुंचे दूसरे स्थान पर

Babar Azam T20I Ducks Record: बाबर आजम ने हाल ही में 800 दिनों बाद शतक जमाकर वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I में शून्य पर आउट होकर उन्होंने नौवां डक दर्ज कर लिया. यह पाकिस्तान के बल्लेबाजों में तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. पिछली छह पारियों में तीन डक ने उनकी फॉर्म, आत्मविश्वास और टीम की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

By Aditya Kumar Varshney | November 19, 2025 2:19 PM

Babar Azam T20I Ducks Record: पिछले हफ्ते बाबर आजम (Babar Azam) ने 800 दिनों से चल रही अपनी शतक की सूखी पारी को खत्म करके एक बार फिर सुर्खियां बटोरी थीं. तब लगा था कि पाकिस्तान का यह स्टार बल्लेबाज वापसी के रास्ते पर है. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह एक ऐसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जहां कोई भी बड़ा टॉप-ऑर्डर बैटर अपना नाम नहीं देखना चाहता. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 ट्राई-सीरीज के शुरुआती मैच में बाबर बिना खाता खोले आउट हुए और इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक लेने का नया अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

बाबर आजम ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

रावलपिंडी में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 148 रन का लक्ष्य मिला था. शुरुआत अच्छी नहीं रही और बाबर आजम तीसरी ही गेंद पर ब्रैड इवांस की गेंद पर LBW हो गए. पाकिस्तान मैच तो जीत गया, लेकिन यह विकेट चर्चा का बड़ा कारण बन गया. इस शून्य रन वाली पारी ने बाबर को शाहिद अफरीदी से भी आगे कर दिया. अब उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 9 डक हो गए हैं, जो पाकिस्तान के लिए तीसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है.

T20I में सबसे ज्यादा डक वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज

बाबर आजम के नाम टी20I में अबतक 9 बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनसे ऊपर इस सूची में केवल सैम अय्यूब और उमर अकमल हैं, जिनके नाम 10-10 डक दर्ज हैं. शाहीद अफरीदी के नाम 8 और कमरान अकमल व मोहम्मद हफीज के नाम 7-7 डक दर्ज हैं. यह वह लिस्ट है जहां कोई भी लगातार खेलने वाला टॉप बल्लेबाज पहुंचना नहीं चाहता, लेकिन बाबर अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

आखिरी छह पारी में तीन बार जीरो

सबसे चिंता की बात यह है कि यह खराब फॉर्म नया है और तेजी से बढ़ रहा है. अपनी पिछली छह टी20 इंटरनेशनल पारियों में बाबर तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं. यह वही बल्लेबाज है जो कुछ साल पहले टी20 फॉर्मेट में अपनी स्थिरता के लिए जाना जाता था. अब उसी खिलाड़ी की फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि यह भी सच है कि बाबर ने टी20I में काफी अधिक मैच खेले हैं, इसलिए स्वाभाविक रूप से डक की संख्या भी बढ़ सकती है. इसके उलट सैम अय्यूब और उमर अकमल ने कम मैचों में ही 10 डक ले लिए हैं. लेकिन क्रिकेट में अक्सर आंकड़ों का विश्लेषण इतने विस्तार से नहीं किया जाता लोग केवल रिकॉर्ड देखते हैं और उसी के आधार पर राय बनती है.

फॉर्म और दबाव से लड़ते बाबर आजम

पाकिस्तान टीम में बाबर की जिम्मेदारी अभी भी बहुत बड़ी है. वह टीम के सबसे अनुभवी टी20 बल्लेबाज हैं और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना उनके रूटीन का अहम हिस्सा है. लेकिन जब भी वह जल्दी आउट होकर लौटते हैं, तो यह टीम के आत्मविश्वास पर भी असर डालता है. लंबे समय तक पाकिस्तान की बल्लेबाजी बाबर के इर्द-गिर्द घूमती रही है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनकी अस्थिरता ने टीम मैनेजमेंट को भी चिंतित किया है. खासकर तब, जब टीम को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए हर मैच बेहद महत्वपूर्ण नजर आता है.

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को सोचने की जरूरत

इस ट्राई-सीरीज को पाकिस्तान अपनी बड़ी तैयारियों का हिस्सा मान रहा है. ऐसे में टीम चाहेगी कि उसका सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जल्द से जल्द फॉर्म में लौटे. आंकड़े बताते हैं कि बाबर का अनुभव अमूल्य है और वही पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ भी हैं. लेकिन लगातार असफलता यह संकेत देती है कि शायद टीम को बैटिंग ऑर्डर, भूमिका और रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा. बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, और उनकी क्लास पर किसी को शक नहीं. लेकिन फॉर्म खराब हो तो सबसे बड़ा खिलाड़ी भी दबाव में आता है. पाकिस्तान चाहेगा कि बाबर आने वाले मैचों में फिर से अपने पुराने रंग में नजर आएं, ताकि टीम का आत्मविश्वास और उनकी खुद की लय दोनों वापस लौट सकें.

ये भी पढ़ें-

PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर ट्राई सीरीज में दर्ज की रोमांचक जीत

Ashes 2025: रिकी पोंटिंग ने पर्थ टेस्ट के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

स्पिन पिच पर बहस… भारत की हार पर भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान, पहले टेस्ट को लेकर कही ये बात, देखें Video