9 रन के लिए बाबर आजम को तरसा रहा PCB, रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड को तोड़ने का फिर नहीं दिया मौका

Babar Azam yearn for 9 runs: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एशिया कप 2025 की टीम से बाहर कर दिए गए हैं. दिसंबर 2024 से उन्होंने कोई टी20आई नहीं खेला, जबकि वे भारत के रोहित शर्मा से सिर्फ 9 रन पीछे हैं. PCB ने इतने नजदीक होकर भी बाबर को फिर से नजरअंदाज किया और केवल 9 रन के लिए तरसा दिया है.

By Anant Narayan Shukla | August 18, 2025 10:00 AM

Babar Azam yearn for 9 runs: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह भी खास है. उन्हें एक बार फिर पाकिस्तान की नेशनल टी20 टीम में जगह नहीं मिली है. एशिया कप के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम से मोहम्मद रिजवान के साथ उनका भी पत्ता कट गया है. दिलचस्प बात यह है कि बाबर दिसंबर 2024 में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और तब से पाकिस्तान के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं. लेकिन पाकिस्तान के इस बल्लेबाज के पास एक बड़ा मौका है, वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बनने का. बाबर भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से केवल 9 रन पीछे हैं. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं दी. 

बाबर का यह बाहर होना फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच गहन चर्चा का विषय बन गया है. जहां अहमद शहजाद और मोहम्मद हफीज जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर पर हमला बोला, वहीं जावेद मियांदाद ने सपोर्ट किया है. बाबर आजम निश्चित रूप से पाकिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज हैं. बाबर आजम का टी20 करियर अब तक शानदार रहा है. 128 मैचों में उन्होंने 36 अर्धशतक और 3 शतकों के साथ  4223 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.83 और स्ट्राइक रेट 129.22 है. ऐसे आंकड़े किसी भी टीम के लिए बेशकीमती साबित हो सकते हैं.

रोहित शर्मा केवल 9 रन आगे

टी20आई इतिहास में रन बनाने के मामले में इस वक्त रोहित शर्मा 4231 रनों के साथ शीर्ष पर हैं. उनके ठीक पीछे बाबर आजम हैं, जिनके नाम 4223 रन दर्ज हैं. यानी बाबर केवल 9 रन रोहित शर्मा से पीछे हैं. जबकि तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने अब तक 4188 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि बाबर दिसंबर 2024 में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और तब से पाकिस्तान के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं. पाकिस्तान ने उसके बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले और वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ किए, लेकिन बाबर को मौका नहीं मिला. पीसीबी ने उन्हें सचमुच तरसा दिया है. अगर उन्हें एक मौका और मिलता, तो शायद वह रोहित को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच जाते.

एशिया कप में नहीं मिला मौका

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया. बाबर को शामिल न करना फैंस के लिए हैरानी भरा रहा. PCB ने केवल 9 रनों के लिए अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज को तरसा दिया है. वहीं उनके टीम में न चुने जाने पर कोच पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि बाबर से उनके खेल के कुछ पहलुओं में सुधार करने के लिए कहा गया है.

माइक हेसन ने सुधार करने की दी सलाह

हेसन ने दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर से स्पिन को खेलने और अपने स्ट्राइक रेट के मामले में कुछ क्षेत्रों में सुधार करने के लिए कहा गया है. ये वे चीजें हैं जिन पर वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बाबर जैसे खिलाड़ी को बीबीएल में खेलने का मौका मिला है और वह टी20 में इन क्षेत्रों में सुधार दिखा रहे हैं. वह इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि उनके नाम पर विचार न किया जाए ऐसा हो नहीं सकता.’’

एशिया कप में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

पाकिस्तान को आठ टीमों के एशिया कप टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें यूएई और ओमान भी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ मैच से करेगा, जबकि भारत के खिलाफ सुपर क्लैश 14 सितंबर को होगी, वहीं यूएई के खिलाफ मैच 17 सितंबर को होना तय है. 

इससे पहले पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज भी खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से होगी. पाकिस्तान एशिया कप से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहता है. इस सीरीज का समापन 7 सितंबर को होगा, जिसके बाद एशिया कप शुरू हो जाएगा. एशिया कप भी ट्राई सीरीज की तरह यूएई में ही होगा.  

ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय पाकिस्तान टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम.

ये भी पढ़ें:-

इरफान पठान को पाकिस्तान से मिला समर्थन, शाहिद अफरीदी पर इस खिलाड़ी ने कहा- उसमें न क्लास और न…

‘10 साल से टीम में है, लेकिन…’, बाबर आजम पर पूर्व खिलाड़ी का हमला, एशिया कप IND vs PAK मैच पर कही ये बात

कप्तान ईशान किशन दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर, ओड़िशा के इस विकेटकीपर ने किया रिप्लेस, यह अभागा बना कैप्टन