Asia Cup 2025: अजमतुल्लाह ओमरजई ने तोड़ा सूर्यकुमार का रिकॉर्ड, एशिया कप T20 में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Asia Cup 2025 AFG vs Hong Kong Azmatullah Omarzai creates History: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने एशिया कप के पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी कर नया रिकॉर्ड बना दिया. उनकी तूफानी पारी की बदौलत टीम ने हांगकांग को 94 रन से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की. उमरजई एशिया कप टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

By Anant Narayan Shukla | September 10, 2025 7:14 AM

Asia Cup 2025 AFG vs Hong Kong Azmatullah Omarzai creates History: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज की. उन्होंने हांगकांग को 94 रन से हराकर शानदार आगाज किया. अफगानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन स्कोर बोर्ड पर जड़ दिए, इसके बाद हांगकांग की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूत करते हुए 94 रन पर ही ढेर कर दिया. एक समय ऐसा लगा कि अफगानिस्तान का स्कोर 150 तक भी नहीं पहुंच पाएगा, लेकिन इसी समय पर अजमतुल्लाह की तूफानी पारी ने सारा मोमेंटम बदल दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए एशिया कप टी20 की सबसे तेज फिफ्टी जड़कर अपनी टीम को शानदार टोटल तक पहुंचा दिया. उन्होंने इस दौरान मौजूदा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी. शुरुआती झटकों के बाद टीम 15 ओवर तक 110 रन पर ही अटकी थी. इसी समय उमरजई क्रीज पर आए और आते ही मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने मात्र 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और एशिया कप इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उमरजई ने 21 गेंदों की पारी में 53 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 250 से भी ऊपर रहा. (Azmatullah Omarzai hits Fastest Fifty in Asia Cup T20)

तीन खिलाड़ियों का तोड़ा रिकॉर्ड

इस तरह उन्होंने सूर्यकुमार यादव (22 गेंदों पर पचासा) और रहमानुल्लाह गुरबाज (22 गेंदों पर पचासा) दोनों को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. मोहम्मद नबी और गुलबदिन नायब का अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक (21 गेंद) का रिकॉर्ड भी उनके नाम से चला गया. नबी ने मार्च 2017 में ग्रेटर नोएडा में आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों पर पचासा लगाया था. वहीं नायब ने जनवरी पिछले साल बेंगलुरु में भारत के खिलाफ वही कारनामा दोहराया था.

मैच की स्थिति को देखते हुए उमरजई की पारी अफगानिस्तान के लिए बेहद अहम साबित हुई. जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो स्कोर 12.3 ओवर में 95/4 था और टीम हांगकांग के धीमे गेंदबाजों के सामने जूझ रही थी. टीम अपने दमदार बल्लेबाजी कौशल पर भरोसा नहीं कर पा रही और दबाव में खेल रही थी. लेकिन उमरजई ने लगातार बड़े शॉट खेलकर पिच के असर को दरकिनार कर दिया. उन्होंने आयुष शुक्ला के 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़कर उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. हालांकि उसी ओवर की पाँचवीं गेंद पर शुक्ला की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए.

मैच का हाल कैसा रहा

अफगानिस्तान की ओर से मैच में सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने भी नाबाद 73 रन बनाए. उन्होंने मोहम्मद नबी (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े और बाद में उमरजई के साथ पांचवें विकेट पर 82 रन की साझेदारी निभाई. अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती रही. बाबर हयात ने 39 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके. पूरी टीम 94 रन पर ही सिमट गई. अफगानिस्तान के लिए गुलबदिन नायब और फजलहक फारूकी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि राशिद खान, नूर अहमद और उमरजई को एक-एक सफलता मिली.

1 विकेट झटका और फील्डिंग में दिखाया जलवा

उमरजई धीरे-धीरे अफगानिस्तान टीम में एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में उभरे हैं. वह नई गेंद और पुरानी गेंद, दोनों से गेंदबाजी कर सकते हैं और साथ ही बड़े शॉट लगाने की क्षमता भी रखते हैं. यह रिकॉर्ड उनके प्रदर्शन और क्षमता की गवाही देता है. हांगकांग की बल्लेबाजी के दौरान दूसरी पारी में भी उन्होंने गेंद और फील्डिंग से अपना कमाल दिखाया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज जीशान अली (5) को आउट किया और फिर पावरप्ले में ही कल्हान छालु (4) को रन आउट कर हांगकांग को शुरुआती झटके दिए.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की शानदार जीत के बाद भी चिंता में हैं राशिद, बोले- इस पर काम करना होगा

T20 World Cup 2026 की विंडो तय, IPL से पहले भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी

कहीं नहीं जा रहा… अर्जुन तेंदुलकर की रहस्यमयी पोस्ट ने बढ़ाई अटकलें, सानिया चंडोक संग सगाई के बाद पहली तस्वीर