AUS vs SA: बेबी एबी का गदर, ऑस्ट्रेलिया को फिर तोड़ा, लगातार लगाए 3 छक्के
AUS vs SA, Dewald Brevis: बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केर्न्स टी20 में गदर मचा दिया. सिर्फ 22 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ते हुए उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया. एरोन हार्डी के एक ओवर में 4 छक्के लगाए, जिनमें 3 नो-लुक सिक्स रहे. ब्रेविस 26 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए, एलिस ने झटके 3 विकेट.
AUS vs SA, Dewald Brevis: दक्षिण अफ्रीका के उभरते सुपरस्टार और ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बार फिर बल्ले से गदर काट दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केर्न्स के कैजली स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में उन्होंने केवल 22 गेंदों में तूफानी अर्द्धशतक ठोक डाला. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें एबी डिविलियर्स का उत्तराधिकारी माना जाता है.
एक ओवर में 4 छक्के
सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ब्रेविस ने आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया. उन्होंने एरोन हार्डी के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए, जिनमें से तीन तो शानदार नो-लुक सिक्स थे. यह नजारा देख स्टेडियम में मौजूद दर्शक दंग रह गए. ब्रेविस ने मात्र 22 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज पचासा है.
THREE NO-LOOK SIXES IN A ROW FROM DEWALD BREVIS!@BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSA pic.twitter.com/2w1BpmQR8T
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
इससे पहले भी ब्रेविस ने दूसरे टी20 मुकाबले में महज 25 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी और शतक ठोका था. वहीं, जेपी डुमिनी ने साल 2009 में मेलबर्न में 31 गेंदों पर अर्द्धशतक जमाया था. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किसी भी बल्लेबाज का यह सबसे तेज अर्द्धशतक है. इससे पहले 2014 में रवि बोपारा ने होबार्ट में 23 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था. यानी ब्रेविस ने अब यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
हालांकि, अर्द्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद ही वह नाथन एलिस की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार कैच का शिकार बने. ब्रेविस ने अपनी पारी में 26 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा
अगर दक्षिण अफ्रीकी पारी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुरुआती झटकों के बाद टीम अफ्रीका ने वापसी की कोशिश की. रेयान रिकेल्टन और लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने साझेदारी की, लेकिन एडम जेम्पा ने प्रिटोरियस को आउट कर मेहमान टीम को झटका दिया. जल्द ही रिकेल्टन भी पवेलियन लौट गए और स्कोरबोर्ड पर 49 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे.
इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला और रनगति को आगे बढ़ाया. आखिरी ओवरों में रासी वैन डेर डुसेन (38 नाबाद) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए.
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे ज्यादा असरदार रहे नाथन एलिस, जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल का कैच भी मैच का बड़ा आकर्षण रहा.
ये भी पढ़ें-
रोहित-विराट से जबरन रिटायरमेंट! BCCI की राजनीति को लेकर बड़ा आरोप
IPL 2026: इन खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा मिनी ऑक्शन का सफर, आसानी से नहीं मिलेंगे खरीदार
5233 रन और 373 विकेट लेने वाले श्रीलंका के इस खिलाड़ी पर ICC ने लगाया बैन
