Asia Cup: इस दिन फिर पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें सुपर 4 का पूरा शेड्यूल

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान का एक और मुकाबला सुपर 4 चरण में होने वाला है. 21 सितंबर को टीमें आमने-सामने होंगी तो पारा पूरा गर्म होगा. भारत एक बार फिर पाकिस्तान को रौदने के लिए बेताब होगा. ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी. उस मैच में सूर्या एंड कंपनी ने विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसका रोना पाकिस्तान अब तक रो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | September 19, 2025 4:57 PM

Asia Cup: शुक्रवार की रात भारत बनाम ओमान के मुकाबले के बाद, एशिया कप 2025 का ग्रुप चरण समाप्त हो जाएगा और टूर्नामेंट 20 सितंबर से शुरू होने वाले अपने निर्णायक सुपर फोर चरण में प्रवेश करेगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ के बीच सुपर चार में मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम को हरेक से एक मैच खेलना होगा और टॉप की दो टीमें सीधे फाइनल में एक-दूसरे का सामना करेंगी. एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. इस बार 21 सितंबर को दुबई में फिर से महामुकाबला होने वाला है. अगर दोनों टीमें आगे बढ़ती हैं तो फाइनल में भी फैंस को एक महामुकाबला देखने को मिलेगा. Team India once again take on Pakistan see full Super 4 schedule here.

Asia Cup: सुपर फोर प्रारूप कैसे काम करता है?

इसका प्रारूप सीधा है. ग्रुप ए और ग्रुप बी दोनों से टॉप की दो-दो टीमें क्वालीफाई करने के बाद, चारों टीमें राउंड-रॉबिन लीग में बाकी तीन टीमों से एक-एक बार खेलेंगी. इस तरह इस चरण में कुल छह मैच होंगे।.सभी मैच पूरे होने के बाद, अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में होने वाले फाइनल में पहुंच जाएंगी. प्रत्येक टीम को जीत पर दो अंक मिलेंगे, परिणाम न होने पर एक अंक, और हार पर कोई अंक नहीं. यदि दोनों टीमों के अंक बराबर हों, तो नेट रन-रेट के आधार पर फैसला किया जाएगा. ग्रुप चरण के परिणामों का सुपर चार में कोई मतलब नहीं होगा.

Asia Cup: सुपर 4 का पूरा शेड्यूल

तारीखदिनमुकाबलास्थानसमय (IST – India)
20 सितम्बरशनिवारश्रीलंका बनाम बांग्लादेश (B1 v B2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई8:00 PM
21 सितम्बररविवारभारत बनाम पाकिस्तान (A1 v A2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई8:00 PM
23 सितम्बरमंगलवारपाकिस्तान बनाम श्रीलंका (A2 v B1)शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी8:00 PM
24 सितम्बरबुधवारभारत बनाम बांग्लादेश (A1 v B2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई8:00 PM
25 सितम्बरगुरुवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (A2 v B2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई8:00 PM
26 सितम्बरशुक्रवारभारत बनाम श्रीलंका (A1 v B1)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई8:00 PM
28 सितम्बररविवारफाइनल (TBC vs TBC)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई8:00 PM

क्या अगले मैच में भी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएगा भारत

14 सितंबर को दुबई में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं तो किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया. टॉस के समय सूर्या ने भी पाकिस्तानी कप्तान से बात तक नहीं की. मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने साथ बल्लेबाज के साथ चुपचाप अपने ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए मैदान पर रुके रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने ड्रेसिंग रुम का दरवाजा बंद कर लिया. बाद में पाकिस्तान ने इस बात का काफी रोना रोया, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. उम्मीद की जा रही है कि आगे के मैचों में भी भारत नो हैंडशेक वाला फॉर्मूला अपना सकता है.

भारत ट्रॉफी का प्रबल दावेदार

भारत ने ग्रुप चरण में अब तक जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है, वह एक टीम के रूप में काफी मजबूत लग रहा है. भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 9 विकेट से जीत के साथ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत की और फिर अगले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से रौंद दिया. ओमान के खिलाफ टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है. भारतीय टीम ओमान से हर मामले में काफी आगे है. ऐसे में भारत टेबल टॉपर के रूप में ग्रुप चरण को समाप्त करेगा और फिर सुपर चार की चुनौती के लिए खुद को तैयार करेगा.

ये भी पढ़ें-

ये क्या हुआ! राशिद खान बोल्ड फिर भी मांंगा DRS, अंपायर के साथ-साथ सभी हैरान, देखें वीडियो

Asia Cup 2025: सुपर 4 में IND vs PAK मैच, जानें पाकिस्तान टीम की 5 बड़ी कमजोरियां

Asia Cup 2025: भारत-पाक हैंडशेक मामले में मोहम्मद आमिर की एंट्री, विराट कोहली के सहारे टीम इंडिया पर साधा निशाना