Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, बड़े नाम हो सकते हैं बाहर

Asia Cup 2025: एशिया कप शुरू होने में अब केवल एक ही दिन शेष रह गया है. भारत अपने अभियान की शुरूआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा. यूएई के खिलाफ भारत के कुछ बड़े नाम बेंच पर नजर आ सकते हैं, क्योंकि दुबई के पिच के हिसाब से भारत तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरना चाहेगा. कुछ ऑलराउंडरों की भी टीम को जरूरत होगी. आइए जानते हैं यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी...

By AmleshNandan Sinha | September 8, 2025 6:15 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई में करेगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत एक युवा और मजबूत टीम के साथ इस टूर्नामेंट में पहुंचा है. टीम में नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जगह मिली है. गिल का टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम में इतने दिग्गज खिलाड़ी हैं कि पहले ही मुकाबले से प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए कुछ कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं. इस वजह से अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. गंभीर किसपर भरोसा करते हैं, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

संजू सैमसन क्यों हो सकते हैं बाहर

केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन ने पिछले साल T20I में ओपनिंग की भूमिका निभाई थी, लेकिन इस मैच में उनके खेलने की संभावना कम है. शुभमन गिल के आने से उनके ओपनिंग करने के चांस कम हो गए हैं. टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा को नंबर 3 पर उतारना चाहेगा, जिससे संजू के लिए जगह नहीं बन पा रही है. इसके अलावा सैमसन की फिटनेस को लेकर भी कुछ सवाल उठे हैं. हालांकि पिछले दिनों केरल क्रिकेट लीग में इस बल्लेबाज ने अपने बाजुओं की ताकत दिखाई है और ढेर सारे रन बनाए हैं. फिर भी उनके लिए टीम में जगह बनान मुश्किल लग रहा है.

तीन स्पिनर का कॉम्बिनेशन और बुमराह

दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए भारत तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है. इनमें विशेषज्ञ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव होंगे, जबकि तीसरे स्पिनर के तौर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल शामिल हो सकते हैं. तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह ही करेंगे. बुमराह का साथ देने के लिए एक और तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह पहली पसंद नजर आ रहे हैं. ऐसे में हर्षित राणा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. शिवम दुबे को अतिरिक्त ऑलराउंडर के तौर पर रखा गया है, लेकिन तीन स्पिनरों और जितेश शर्मा की मौजूदगी में उनकी जरूरत नहीं होगी. रिंकू सिंह को भी एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

स्थानखिलाड़ीभूमिका
1.अभिषेक शर्माओपनर
2.शुभमन गिल (उप-कप्तान)ओपनर
3.तिलक वर्माबल्लेबाज
4.सूर्यकुमार यादव (कप्तान)बल्लेबाज
5.अक्षर पटेलऑलराउंडर
6.हार्दिक पांड्याऑलराउंडर
7.जितेश शर्मा (विकेटकीपर)कीपर-बल्लेबाज
8.कुलदीप यादवस्पिनर
9.वरुण चक्रवर्तीस्पिनर
10.अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाज
11.जसप्रीत बुमराहतेज गेंदबाज

ये भी पढ़ें-

कई दिग्गजों के सिर… योगराज सिंह ने कपिल देव पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप

हार्दिक पंड्या की घड़ी पर भारी पूरी पाक टीम की सालाना कमाई, कोहिनूर से भी अनमोल कलाई की शान

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत को दी वॉर्निंग, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाई झलक