Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को नहीं मिली टीम में जगह, सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद, फैंस निकाल रहे खुन्नस

Asia Cup 2025, Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान बने है. लेकिन सोशल मीडिया पर अब बहस छिड़ गई है श्रेयस अय्यर के टीम में शामिल न होने को लेकर, फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

By Aditya Kumar Varshney | August 19, 2025 6:30 PM

Asia Cup 2025, Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस बार चयनकर्ताओं ने कुछ अहम फैसले लेते हुए टीम में नए और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाने की कोशिश की है. टीम की कमान एक बार फिर टी20 के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि लंबे समय बाद टी20 में वापसी कर रहे शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खासी हलचल देखने को मिल रही है.

Asia Cup 2025: गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि उनका फोकस सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर बना रहेगा. सूर्यकुमार ने पिछले एक साल में लगातार टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है और उनके आक्रामक खेल के साथ रणनीतिक कप्तानी को भी खूब सराहा गया है. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी देकर यह संकेत दे दिया गया है कि बोर्ड उन्हें ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी के रूप में तैयार करना चाहता है. गिल ने आखिरी बार जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था और अब उनकी वापसी से टीम के टॉप ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.

इस टीम में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है, जो भारत को गेंदबाजी में अनुभव और गहराई देंगे. दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और अब एशिया कप में भी भारत की जीत की उम्मीदें इनसे जुड़ी होंगी.

श्रेयस अय्यर को नहीं मिला मौका

चयनकर्ताओं के फैसले पर सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर रखने को लेकर हो रही है. माना जा रहा था कि अय्यर को मध्यक्रम में यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए शामिल किया जाएगा, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली. जायसवाल भी टीम में चयन से चूक गए हैं. इस पर कई फैंस सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं.

वहीं, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा गया है. रिंकू ने पिछले कुछ महीनों में फिनिशर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम को बैलेंस देंगे. इसके अलावा हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और उन्हें बड़ा टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला है.

एशिया कप में भारत का सफर 

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक अबू धाबी और दुबई में होगा. इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. भारत को ग्रुप ‘ए’ में पाकिस्तान, ओमान और मेजबान यूएई के साथ रखा गया है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और फिर 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी.

इस ग्रुप को आसान नहीं कहा जा सकता क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा दबाव बड़ा रहता है, वहीं यूएई और ओमान जैसी टीमें भी टी20 में चौंकाने की क्षमता रखती हैं. भारत के लिए सबसे अहम चुनौती होगी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन बनाए रखना. सूर्यकुमार और गिल पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी, जबकि बुमराह और कुलदीप जैसे गेंदबाजों पर विकेट निकालने का दबाव रहेगा.

भारत की 2025 एशिया कप टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें-

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी की टीम में वापसी

‘…में सफल बनाएगा’, एबी डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, टीम का ये स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर