संजू सैमसन बनेंगे 12वें बल्लेबाज! IND vs PAK मैच में निशाने पर होंगे पंत और धोनी के ये रिकॉर्ड

Asia Cup 2025 Sanju Samson on brink of breaking Record: एशिया कप 2025 में भारत के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बातों में से एक रही है संजू सैमसन का मिडिल ऑर्डर में अच्छा स्ट्राइक करना. संजू फाइनल में ऐसे मुकाम पर पहुंच रहे हैं जहां दबाव और मौका दोनों बराबरी से खड़े हैं. उनके पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जिसमें वे एक साथ पंत और धोनी के कीर्तिमान भी ध्वस्त कर सकते हैं.

By Anant Narayan Shukla | September 28, 2025 12:54 PM

Asia Cup 2025 Sanju Samson on brink of breaking Record: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2025 में इतिहास लिखने के कगार पर हैं. अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले सैमसन अगर पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में बड़ी पारी खेलते हैं, तो वह एमएस धोनी (MS Dhoni) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ सकते हैं.एशिया कप 2025 में संजू सैमसन ने अब तक तीन पारियों में 36 की औसत और 127.05 की औसत से 108 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर ओमान के खिलाफ खेला गया अर्धशतक (56 रन) है. 

एशिया कप में संजू ने दो बार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने 13 और 39 रन बनाए. जबकि उनका अर्धशतक तीसरे नंबर पर आया था. दिलचस्प है कि इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक भी मैच में ओपनिंग नहीं की, जबकि पिछले साल ओपनिंग ही वह पोजीशन थी, जिसने उनके टी20I करियर को नया जीवन दिया था. इस बार शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं और बाकी बल्लेबाजी क्रम लचीला रहा है.

मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बनने का मौका

अगर सैमसन फाइनल में 64 और रन बना लेते हैं, तो वह ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. पंत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 पारियों में 171 रन बनाए थे, औसत 24.42 और स्ट्राइक रेट 127.61 के साथ. उस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन था.

दूसरे स्थान पर धोनी हैं, जिन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खिताब जीतने वाले अभियान में बल्ले से अहम योगदान दिया था. उन्होंने 6 पारियों में 154 रन बनाए थे, औसत 30.80 और स्ट्राइक रेट 128.33 के साथ. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45 रन था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई 36 रन की महत्वपूर्ण पारी भी शामिल है.

भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा छक्के 

सैमसन पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 48 पारियों में 55 छक्के जड़ दिए हैं, जो एमएस धोनी (52) और ऋषभ पंत से आगे है. फाइनल में कुछ और बड़े शॉट्स के साथ वह इस रिकॉर्ड को और मजबूत कर सकते हैं.

1000 रन पूरे करने वाले 12वें बल्लेबाज

वहीं संजू सैमसन अपने करियर के एक और बड़े मील के पत्थर के बेहद करीब हैं. वह अपने 1,000 टी20I रन पूरे करने से सिर्फ 31 रन दूर हैं. अब तक उन्होंने 48 मैचों और 41 पारियों में 969 रन बनाए हैं, औसत 26.18 और स्ट्राइक रेट 149 से अधिक रहा है. उनके नाम तीन शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन है. यह आंकड़ा उन्हें भारत के चुनिंदा खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल कर देगा. वे टी20 में भारत की ओर से 1000 रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे. 

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, साइम अय्यूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, सुफियान मुकीम

ये भी पढ़ें:-

सूर्यकुमार भूल जाएं कि वह कप्तान हैं बस… IND vs PAK महामुकाबले से पहले कप्तान को मिली बिंदास सलाह

आप 20 साल पीछे जाएँ तो… ‘नो हैंडशेक विवाद’ पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान ने तोड़ी चुप्पी

Abhishek Sharma: रोहित, रिजवान, रैना सबका रिकॉर्ड तोड़ेंगे अभिषेक शर्मा, IND vs PAK मैच में धव्स्त होंगे ये 7 कीर्तिमान