Asia Cup 2025: भारत से भिड़ने से पहले ‘रिहर्सल’ करेगा पाकिस्तान, ओमान के खिलाफ तैयारियों को करेगा पुख्ता
Asia Cup 2025 Pakistan vs Oman: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान शुक्रवार को ग्रुप ए के अपने पहले मैच में कमजोर ओमान के खिलाफ अपनी तैयारी को पुख्ता अंजाम देने की कोशिश करेगा. भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान तैयारियों के लिए एक तरह से रिहर्सल ही होगा. पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराया था जिससे निश्चित तौर पर उनका मनोबल बढ़ा होगा.
Asia Cup 2025 Pakistan vs Oman: पाकिस्तान की टीम एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहती है. शुक्रवार को ग्रुप ए के अपने पहले मैच में उसका सामना कमजोर मानी जा रही ओमान की टीम से होगा. पाकिस्तान ने एशिया कप से ठीक पहले त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर जीत दर्ज की थी. उस मैच में स्पिनर मोहम्मद नवाज ने शानदार हैट्रिक ली थी, जिससे टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा है. माना जा रहा है कि नवाज इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के तुरुप का इक्का साबित होंगे.
संयुक्त अरब अमीरात की धीमी पिचों पर स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है और इसी वजह से पाकिस्तान ने अपने दल में कई स्पिनरों को शामिल किया है. त्रिकोणीय श्रृंखला में यह रणनीति कारगर रही थी और अब टीम को उम्मीद है कि एशिया कप में भी यही फार्मूला सफलता दिलाएगा. पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भी स्वीकार किया कि टीम ने योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की है. उन्होंने कहा था, “हम इस तरह से तैयारी करना चाहते थे जिससे हमें एशिया कप के लिए मदद मिले और हमने ऐसा किया। हम घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के बाद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और पूरी तरह तैयार हैं.’’
हालिया प्रदर्शन रहा है लाजवाब
हाल ही में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा था और अब टीम खुद को एक मजबूत स्थिति में देख रही है. आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान ने एक युवा टीम चुनी है, जिसके नतीजे भी सकारात्मक रहे हैं. सैम अयूब, फखर जमां, मोहम्मद नवाज, सुफियान मुकीम और खुद सलमान आगा जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
दो बार हो सकता है भारत-पाक मुकाबला
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मैच पर टिकी रहेंगी. अगर दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो सुपर-4 और फाइनल में भी उनका आमना-सामना देखने को मिल सकता है.
ओमान की कैसी होगी तैयारी
ओमान बनाम पाकिस्तान मैच की बात करें तो ओमान की टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है और यह उसके लिए ऐतिहासिक पल होगा. ओमान के खिलाड़ियों का क्रिकेट का सफर अनोखा है क्योंकि उनके अधिकांश खिलाड़ी नौकरी और खेल के बीच संतुलन बनाकर चलते हैं. टीम इस बड़े मुकाबले में दबाव भले ही कम महसूस करे, लेकिन उसके खिलाड़ी बड़े सपनों के साथ मैदान पर उतरेंगे और अपनी छाप छोड़ने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे.
कप्तान जतिंदर सिंह के नेतृत्व में ओमान की कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़े. उनके स्क्वाड में आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, करण सोनावले, मोहम्मद नदीम और विनायक शुक्ला जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक दिलचस्प जंग होगी, जिसमें अनुभव और परंपरा से भरी पाकिस्तान का सामना जज्बे और नए सपनों वाली ओमान की टीम से होगा.
पाकिस्तान: फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, सईम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर.
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला, हम्माद मिर्जा, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान.
ये भी पढें:-
तभी आप पाखंडी लगते हैं… सूर्या के डिसीजन पर आकाश चोपड़ा नाखुश, बोले पाकिस्तान होता तो ऐसा नहीं करते
इरफान पठान ने की भविष्यवाणी और 4 सेकेंड बाद बुमराह ने वही किया, देखें तूफानी गेंद का वायरल वीडियो
