Asia Cup 2025: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने
Asia Cup 2025: भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने रचा इतिहास. वह भारत के लिए एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. कुलदीप ने जडेजा के पीछे छोड़कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एशिया कप (टी20 और वनडे) में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कुलदीप यादव के नाम एशिया कप में कुल 28 विकेट थे और वह रविंद्र जडेजा से 2 विकेट पीछे थे. जडेजा 29 विकेट के साथ इस रिकॉर्ड को अपने नाम किए हुए थे. लेकिन सुपर 4 के इस मुकाबले में कुलदीप ने 3 विकेट निकाल कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
कुलदीप ने रचा इतिहास
बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने 24 सितंबर को एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में तीन विकेट लेकर इतिहास रचा है. उन्होंने पहले परवेज हुसैन इमोन और फिर रिशाद हुसैन का विकेट लेकर इतिहास रचा. इसके बाद भी उन्होंने एक और विकेट लिया रिशाद को आउट करने के बाद अगली ही बॉल पर कुलदीप को तंजीम हसन का विकेट मिला. जिससे वह एशिया कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर आ गए हैं. कुलदीप यादव के नाम अभी एशिया के दोनों फॉर्मेंट में मिलाकर कुल 31 विकेट हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा है जिन्होंने अब तक 29 विकेट हासिल किए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के इस मैच में कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट निकाले.
एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
एशिया कप के दोनोंं फॉर्मेंट यानी टी20 और वनडे को मिलाकर भारत की ओर से कुलदीप यादव के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट निकाल कर इस मुकाम को हासिल किया है. 11 वनडे में 19 विकेट और 5 टी20 में 12 विकेट निकाले हैं. एशिया कप के कुल 16 मैचों में उन्होंने 31 विकेट अपने खाते में डाले हैं. इसके बाद इस लिस्ट में नाम आता है हरफनमौला खिलाड़ी और भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का, उन्होंने कुल 29 विकेट लिए हैं.जिसमें से 25 विकेट वनडे फॉर्मेंट से मिले हैं और 4 विकेट टी20 मैचों से मिले. भारत स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. बुमराह ने कुल 17 मैचों में 23 विकेट निकाले हैं. जिसमें उनको 12 सफलता वनडे में मिली हैं और 11 विकेट टी20 में चटकाए हैं.
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
एशिया कप के दोनों फॉर्मेंट को मिलाकर देखें तो सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के पास हैं. मलिंगा ने एशिया कप में कुल 33 शिकार किए हैं. श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने एशिया कप में कुल 15 मुकाबले खेले है जिसमें 14 वनडे मैच और एकलौता टी20 मैच शामिल है. जहां उन्होंंने वनडे में 29 और टी20 में चार विकेट अपने नाम किए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में नाम आता है भारत के स्पिन बॉलर कुलदीप यादव का जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते इस लिस्ट में एंट्री पाई है. कुलदीप के नाम कुल 16 मैच में 31 विकेट है. जिसमें से 19 सफलता उनको वनडे में मिली हैं और 12 विकेट टी20 में हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें-
