सुपर 4 में फिर पीटेगा, भारत के सामने बेदम है पाकिस्तान, पूर्व पाक क्रिकेटर का कबूलनामा, इसको बताया सबसे बड़ा कारण

Asia Cup 2025 IND vs PAK Super 4 Clash: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का हाई क्लास मैच दुबई में रविवार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच पिछले मैच के विवाद की छाया रहेगी. हालांकि जीत की बात करें, तो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत को फेवरेट बताया.

By Anant Narayan Shukla | September 21, 2025 12:23 PM

Asia Cup 2025 IND vs PAK Super 4 Clash: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप से सुपर 4 का महामुकाबला रविवार को रात 8 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट में दूसरी भिड़ंते होगी. पिछले मैच में पड़ोसी देशों के बीच विवाद के बाद यह मुकाबला कांटेदार होने की संभावना है, लेकिन पूर्व पाकिस्तान कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि भारत स्पष्ट रूप से फेवरेट हैं. पूर्व पाकिस्तान कप्तान लतीफ का मानना है कि T20 मैचों में किसी भी टीम का दिन अच्छा हो तो जीत संभव है, लेकिन उन्होंने माना कि भारत बहुत मजबूत है.

पूर्व पाकिस्तान कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि वर्तमान एशिया कप में सुपर फोर मुकाबले में भारत के जीतने की संभावना अधिक है.  राशिद लतीफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है और अब यह मैदान पर भी दिख रहा है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. T20 में कुछ भी हो सकता है. ओमान ने कल अच्छा खेला. T20 में फेवरेट चुनना मुश्किल है. ODI और टेस्ट में आप कह सकते हैं कि कौन फेवरेट है और कौन नहीं. लेकिन T20 में आप ऐसा नहीं कह सकते. लेकिन पिछली बातों को देखें तो भारत एक मजबूत टीम है.”

IPL और PSL के बीच बहुत बड़ा अंतर है

उन्होंने पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी और आईपीएल और पीएसएल के बीच भारी अंतर को इसका कारण बताया. उन्होंने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों का खेला जाने वाला मुकाबला (IPL) उच्च स्तर का है. जबकि पाकिस्तान PSL खेलता है. IPL और PSL में बहुत बड़ा अंतर है.” लतीफ ने टीमों के बीच अनुभव के अंतर की भी बात की. उन्होंने कहा, “यह भारतीय टीम थोड़ी कम अनुभवी है, क्योंकि वरिष्ठ खिलाड़ी जैसे रोहित, विराट और जडेजा सेवानिवृत्त हो चुके हैं. भले ही उनके पास ज्यादा अनुभव न हो, लेकिन उन्होंने उच्च स्तर का क्रिकेट खेला है.”

भारत की जीत संभावना 75 प्रतिशत

राशिद लतीफ ने पाकिस्तान को कमजोर टीम कहा, क्योंकि उनका बल्लेबाजी क्रम मजबूत नहीं है. लतीफ ने कहा, “पाकिस्तान कमजोर दिखता है और यह सभी देख सकते हैं. लेकिन उन्हें पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता. भारत की जीत की संभावना 75% और पाकिस्तान की 25% है. भारत फेवरेट है.” उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी आप देखते हैं कि कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के लिए स्थिति अलग है. सैम अयूब फॉर्म में नहीं, कप्तान सलमान अली आघा फॉर्म में नहीं, मोहम्मद हारिस संघर्ष कर रहे हैं, साहिबजादा फरहान संतुलित नहीं दिख रहे, हसन नवाज संघर्ष कर रहे हैं. अगर टॉप-6 बल्लेबाजों में से पांच संघर्ष कर रहे हैं, तो मुश्किल हो जाती है.”

संघर्ष करती बल्लेबाजी कोई चल जाए तो

ओपनर सैम अयूब ने इस टूर्नामेंट में अब तक कोई रन नहीं बनाया और तीनों मैचों में शून्य पर आउट हुए. कप्तान सलमान अली आगा ने तीन मैचों में क्रमशः 0, 3 और 20 रन बनाए. साहिबजादा फरहान अभी तक संतुलित नहीं दिखे. वहीं पाकिस्तान धीरे-धीरे हसन नवाज को क्रम में नीचे भेज रहा है. पहले ओपनर हसन अब नंबर 4 या 5-6 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लतीफ का मानना है कि पाकिस्तान के पास भारत को हराने का एकमात्र तरीका यह है कि उनका कोई एक बल्लेबाज असाधारण दिन दिखाए; वरना, कागज पर भारत एक मजबूत टीम नजर आती है. उन्होंने कहा, “केवल व्यक्तिगत प्रतिभा ही पाकिस्तान को जीत दिला सकती है. किसी ने कर दिया तो कर दिया. कोई शक नहीं कि भारत बहुत मजबूत टीम है और पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ जीत पाना मुश्किल होगा.”

लगातार ड्रामा कर रहा पाकिस्तान

वहीं पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच से पहले लगतार अपने ड्रामे कर रहा है. उसने लगातार दूसरी बार भारत के खिलाफ मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है. वहीं प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों को चिढ़ाने के लिए 6-0 चिल्ला रहे थे. वैसे भी हैंडशेक विवाद काफी चर्चा में रहा, तो इस मैच में भी शायद ही दोनों टीमों के कप्तान हाथ मिलाए. हालांकि जिस रेफरी को लेकर पीसीबी ने धमाचौकड़ी और हो हल्ला मचाया, वही एंडी पाइक्रॉफ्ट इस मैच में रेफरी होंगे. ऐसे में कुल मिलाकर यह मैच काफी मजेदार होने वाला है. 

ये भी पढ़ें:-

भारत के खिलाफ कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग XI, फास्टेस्ट शतक मारने वाला बाहर, इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

भारत से लगातार मिल रही हार से बौखलाए पाकिस्तानी, प्रैक्टिस सेशन में चिल्लाते रहे 6-0, 6-0… जानें क्या है मामला

नंबर काटे जाएं… IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान की मनमानी पर भड़के सुनील गावस्कर, नकवी को जमकर लताड़ा