Asia Cup 2025: पाकिस्तान पर सवाल, उड़े आगरकर और सूर्या के होश! BCCI बचाव के लिए कूदा

Asia Cup 2025: मंगलवार को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान हुआ, जहां चयन समिति के प्रमुख अजित आगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. लेकिन इस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण BCCI को बीच में आना पड़ा और दोनों लोगों का बचाव किया.

By Aditya Kumar Varshney | August 20, 2025 3:59 PM

Asia Cup 2025: मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए बीसीसीआई की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की घोषणा की गई. इसके साथ ही अन्य सवालों पर भी जवाब दिए गए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में BCCI चयन समिति के प्रमुख अजीत आगरकर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव आए. कॉन्फ्रेंस में पहले टीम का ऐलान किया गया, जिसके बाद दोनों ने ही मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया. लेकिन इस मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसे किसी ने सोचा भी नहीं था, जिसके लिए खुद बीसीसीआई को आगरकर और सूर्या के बचाव के लिए आना पड़ा. 

एक पत्रकार ने पाकिस्तान से जुड़ा सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर लिया जिससे आगरकर और कप्तान सूर्यकुमार असहज नजर आए और BCCI तुरंत दोनों के बचाव के लिए कूद आया.

भारत-पाक मैच पर सवाल, बीच में ही रोका

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले को लेकर इस बार भी माहौल गरमा गया है. एशिया कप 2025 में 14 अगस्त को होने वाले हाईवोल्टेज मैच पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल दागा. उन्होंने भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से पूछा कि बीते दो महीनों में दोनों देशों के बीच जो राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव रहे हैं, उस परिप्रेक्ष्य में वह इस मुकाबले को कैसे देखते हैं. यह सवाल पूरी तरह से माहौल को संवेदनशील बना गया.

पत्रकार अपना सवाल पूरा भी नहीं कर पाए थे कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर ने बीच में दखल दे दिया. उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सवाल को रोक दिया और साफ शब्दों में कहा, “रुकिए, जरा रुकिए… अगर टीम चयन को लेकर कोई सवाल है, तो पूछ सकते हैं.” इसके बाद पत्रकार को आगे सवाल करने का मौका नहीं मिला.

टीम चयन पर केंद्रित रही प्रेस कॉन्फ्रेंस

दरअसल, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय टीम के एशिया कप चयन को लेकर आयोजित की गई थी. ऐसे में बोर्ड ने साफ कर दिया कि यहां केवल चयन से जुड़े सवालों का ही जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच भले ही क्रिकेट प्रेमियों और मीडिया के लिए बेहद अहम हो, लेकिन बोर्ड फिलहाल किसी भी विवादित टिप्पणी से बचना चाहता है.

भारत-पाक मैच हमेशा से क्रिकेट से बढ़कर राजनीतिक और भावनात्मक रंग लिए रहता है. यही वजह है कि बोर्ड ने सेलेक्टर से किसी भी तरह की राजनीतिक प्रतिक्रिया देने से बचते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस को केवल टीम संयोजन और चयन पर केंद्रित रखने का फैसला लिया.

एशिया कप का शेड्यूल

9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होगा. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा. जिसमें भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. जिसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पर पूरा बवाल हुआ. वहीं भारत अपना आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान से खेलेगी. जिसके बाद टॉप 4 के खेलों को खेला जाएगा.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें-

व्हाट्सऐप कर देता… , युजवेंद्र चहल के टी शर्ट विवाद पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

ICC Rankings: गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, महेश के पीछे कर महाराज बने बादशाह

Hockey Asia Cup: टीम इंडिया का एशिया कप के लिए ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी