हैंडशेक विवाद में नया ट्विस्ट, PAK vs UAE मैच में रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को आराम! इन्हें मिल सकता है मौका

Asia Cup 2025: भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला हैंडशेक विवाद की भेंट चढ़ चुका है. इस मैच के रफरी रहे एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत की थी. अब लगता है कि उन्हें पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले से आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह वेस्टइंडीज के रेफरी को मौका दिया जा सकता है.

By Anant Narayan Shukla | September 17, 2025 8:03 AM

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के 6वें मैच में हैंडशेक विवाद ने बावेला मचा दिया. टॉस के वक्त और मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट ने आईसीसी तक अपनी शिकायत पहुंचाई. उसने IND vs PAK मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर दी. पाक बोर्ड ने आरोप लगाया कि रेफरी ने ही हाथ न मिलाने के निर्देश दिए थे. पाकिस्तान ने इस मांग को न माने जाने पर एशिया कप से हटने की धमकी दी हालांकि क्रिकेट की सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने इस मांग को खारिज कर दिया. लेकिन ताजा घटनाक्रम में माना जा रहा है कि ICC मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बुधवार को पाकिस्तान-यूएई मुकाबले से “आराम” दिया जा सकता है. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा भारत मैच के दौरान उनके आचरण को लेकर शिकायत दर्ज करने और नो-हैंडशेक विवाद को लेकर नाराजगी जताने के बाद रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बुधवार को पाकिस्तान-यूएई मुकाबले से हटाया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलेगा, लेकिन एंडी पाइक्रॉफ्ट यूएई के खिलाफ मैच में रेफरी की भूमिका नहीं निभाएँगे.” पाकिस्तान ने नो-हैंडशेक विवाद के लिए पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया था और इसके बाद प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी थी.

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान के बाकी मैचों में पाइक्रॉफ्ट रेफरी रहेंगे या नहीं. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस पर जवाब नहीं दिया है. आपको बता दें कि PCB अध्यक्ष ACC के अध्यक्ष भी मोहसिन नकवी ही हैं. उन्होंने इस हैंडशेक विवाद के बाद एक पोस्ट में लिखा था, “PCB ने आईसीसी से शिकायत दर्ज की है कि मैच रेफरी ने आचार संहिता और MCC के ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है. PCB ने मैच रेफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है.” हालांकि, नकवी ने बाद में यह पोस्ट हटा दी.

रिची रिचर्डसन को दिया जा सकता है मौका

मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान-यूएई मुकाबले से हटाने के लिए PCB अड़ा हुआ था. पीसीबी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़, एक सहमति बन गई है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट अब पाकिस्तान के मैचों में रेफरी की जिम्मेदारी नहीं निभाएँगे. उनकी जगह रिची रिचर्डसन को बतौर मैच रेफरी नियुक्त किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, आईसीसी ने पीसीबी की याचिका को खारिज करते हुए जो अस्वीकृति पत्र भेजा था, उस पर उसके महाप्रबंधक वसीम खान के हस्ताक्षर थे, जो पहले पीसीबी के सीईओ रह चुके हैं. याचिका खारिज होने के बाद पूरा दिन घटनापूर्ण रहा. अंत में पीसीबी आईसीसी को इस बात पर राजी करने में सफल रहा कि रिची रिचर्डसन को यूएई के खिलाफ मैच में रेफरी की जिम्मेदारी सौंपी जाए. 

अगर पाकिस्तान हटा तो चुकानी होगी भारी कीमत

मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. पाकिस्तानी मीडिया के कुछ हिस्सों का कहना है कि मोहसिन नकवी की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात भी की. लेकिन उनका मुख्य एजेंडा गृह मंत्रालय से जुड़े मुद्दे थे, न कि एशिया कप से पाकिस्तान की संभावित वापसी. हालांकि बात बन गई है, लेकिन अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे करीब 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 130 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा. यह उसके लिए बड़ी क्षति साबित होती. वहीं, यूएई के खिलाफ मैच से पहले तय की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को टीम की ट्रेनिंग शुरू होने से लगभग डेढ़ घंटे पहले अचानक रद्द कर दिया गया. शायद रिची रिचर्ड्सन पर बात बनने  के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया हो. 

ग्रुप ए का सुपर 4 समीकरण

वहीं एशिया कप 2025 के मैचों की बात करें, तो भारत पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुका है, जबकि पाकिस्तान को बुधवार को मेजबान यूएई से करो या मरो का मुकाबला खेलना है. अगर पाकिस्तान यूएई को हरा देता है, तो रविवार को भारत से फिर उसका आमना-सामना होगा. लेकिन अगर वह हार गया तो टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी पाकिस्तान को नापना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें:-

सुपर-4 मैच से पहले मैदान पर मिलीं भारत-पाक टीमें, हैंडशेक विवाद के बाद साफ दिखी तल्खी

माफी मांगने की बजाय सीनाजोरी पर उतरे मोहम्मद यूसुफ, सूर्या के बाद गाली मामले में इरफान को घसीटा

‘उन्होंने मुस्कुराते हुए धोनी से कहा…’, जडेजा ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात को किया याद