Ashes 2025: मिचेल स्टॉर्क ने WTC में रचा इतिहास, इस मामले में अश्विन को पछाड़कर दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने

Ashes 2025: पर्थ में खेले गए एशेज 2025 26 के पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में 10 विकेट झटके. उन्होंने जो रूट को बोल्ड कर WTC में 200 विकेट पूरे किए और टॉप गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचे. उनकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड को दोनों पारियों में संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया.

By Aditya Kumar Varshney | November 22, 2025 2:17 PM

AUS vs ENG, Perth Test: एशेज 2025 (Ashes 2025) के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऐसा प्रदर्शन किया जिसने मैच की दिशा ही बदल दी. पहले दिन स्टार्क ने 12.5 ओवर में 58 रन देकर सात विकेट झटके और दूसरी इनिंग में तीन और विकेट लेकर मैच में कुल 10 विकेट पूरे किए. लेकिन असली रिकॉर्ड तो इससे पहले बन गया था जब स्टार्क वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए. यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को बोल्ड कर हासिल की.

WTC में स्टार्क का नया मुकाम

पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले स्टार्क के नाम WTC में 191 विकेट दर्ज थे. इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 20वें ओवर में उन्होंने जो रूट को बोल्ड कर 200 विकेट पूरे किए. इस मैच में रूट दोनों पारियों में फ्लॉप रहे पहली इनिंग में 0 और दूसरी इनिंग में सिर्फ 8 रन. स्टार्क के इस रिकॉर्ड ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा दौर के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में और मजबूती से खड़ा कर दिया.

WTC के टॉप गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर

रूट को आउट करने के साथ ही स्टार्क WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए. उनसे ऊपर सिर्फ उनकी ही टीम के नाथन लियोन और पैट कमिंस हैं. लियोन 219 विकेट के साथ पहले और कमिंस 215 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. स्टार्क के 201 विकेट बताते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार असरदार भूमिका निभा रहे हैं.

इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में भी स्टार्क का दबदबा

दूसरी इनिंग में भी स्टार्क का वही रफ्तार वाला रूप देखने को मिला. उन्होंने शुरुआत में ही ज़ैक क्रॉली को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने जो रूट को एक बार फिर आउट किया और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी देर तक नहीं टिक सके. स्टोक्स, जिन्होंने पहली इनिंग में गेंद से पांच विकेट लिए थे, बल्लेबाजी में सिर्फ 2 रन ही बना सके. स्टार्क ने अपनी सटीक लाइन और बाउंस से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को दोनों पारियों में दबाव में रखा.

ऑस्ट्रेलिया को मजबूत जीत की नींव

स्टार्क की गेंदबाजी ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त दिलाने का काम किया. इंग्लैंड की टीम दोनों पारियों में बिखरती रही और स्टार्क ने हर अहम मौके पर विकेट लेकर मैच को एकतरफा बना दिया. उनके प्रयासों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एशेज की शुरुआत शानदार अंदाज में की और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमजोरियों को उजागर कर दिया.

स्टार्क की फिटनेस और फॉर्म का दमदार संदेश

यह प्रदर्शन सिर्फ विकेटों का रिकॉर्ड नहीं है बल्कि यह भी साबित करता है कि स्टार्क अब भी दुनिया के सबसे खतरनाक पेसरों में गिने जाते हैं. लंबे समय से टीम का हिस्सा रहने के बावजूद उनकी गति और स्विंग में कोई कमी नहीं आई है. पर्थ की तेज पिच पर उनका नियंत्रण और लय बताती है कि एशेज की अगली पारियों में भी वह इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती बनने वाले हैं.

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीटीममैचविकेटबेस्ट
नाथन लियोनऑस्ट्रेलिया54*219*8/64
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया512156/28
मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया50*201*7/58
रविचंद्रन अश्विनइंडिया411957/71
जसप्रीत बुमराहइंडिया42*184*6/27*

ये भी पढ़ें-

Viral Video: पर्थ टेस्ट में मिचेल स्टार्क का कमाल, हवा लगाई ऐसी छलांग सब रह गए हैरान, लपका लाजवाब कैच

IND vs SA 2nd Test: गुवहाटी में भारत की पहले गेंदबाजी, टीमों ने प्लेइंग इलेवन में किए बदलाव, इस भारतीय को मिला मौका