ICC-ACC टूर्नामेंट में… IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने IND vs PAK मैच को लेकर कही बड़ी बात
Arun Dhumal Statement on IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 से पहले IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने साफ किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी. भारत सिर्फ ICC और ACC टूर्नामेंट्स में ही पाकिस्तान से खेलेगा.
Arun Dhumal Statement on IND vs PAK Match: यूएई में जारी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बहुचर्चित महामुकाबला खेला जाना है. इससे पहले IPL चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों पर स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि भारत किसी भी परिस्थिति में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन ICC और ACC टूर्नामेंट्स में मुकाबले से बचना संभव नहीं है.
बहु-देशीय टूर्नामेंट में ही भिड़ंत
अरुण धूमल ने ‘प्लेकॉम 2025 समिट’ के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत सरकार का रुख स्पष्ट है. भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी द्विपक्षीय टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होगा, चाहे वह तटस्थ स्थान पर क्यों न हो. हालांकि, बहु-देशीय टूर्नामेंट जैसे एशिया कप या आईसीसी इवेंट्स में भारत को पाकिस्तान से खेलना ही होगा. इस नीति के पीछे हालिया पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि है, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के साथ खेल और व्यापारिक रिश्तों का विरोध तेज हो गया.
हरभजन सिंह का सख्त रुख
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी हाल ही में बयान दिया था कि जब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर नहीं होते, तब तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट या व्यापार नहीं होना चाहिए. हरभजन इससे पहले इंडिया चैम्पियंस टीम का हिस्सा थे, जिसने इंग्लैंड में हुई विश्व लीजेंड्स चैम्पियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से मना कर दिया था. उनका मानना है कि खिलाड़ियों और दर्शकों के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए भारत को पाकिस्तान के खिलाफ केवल अनिवार्य टूर्नामेंट्स में ही हिस्सा लेना चाहिए.
BCCI अध्यक्ष चुनाव और प्रायोजक मुद्दा
धूमल ने BCCI अध्यक्ष चुनाव पर भी बात की. उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह के भीतर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और तभी स्पष्ट हो पाएगा कि बोर्ड का अगला अध्यक्ष कौन होगा. वहीं, ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगने के कारण भारतीय टीम के टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 के हटने पर धूमल ने सीधा जवाब देने से परहेज किया. उन्होंने बस इतना कहा कि नया प्रायोजक खोजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले दो से तीन हफ्तों में नया नाम सामने आ जाएगा.
IPL की सफलता का राज
आईपीएल चेयरमैन ने टूर्नामेंट की सफलता पर भी रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि आईपीएल की नींव 2008 से पहले ही रखी जा चुकी थी और बीसीसीआई ने सालों तक खिलाड़ियों का ऐसा पूल तैयार किया है, जिसने लीग को दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट प्रतियोगिता बना दिया. धूमल ने ब्रेंडन मैकुलम की 2008 की धमाकेदार पारी और पिछले सीजन में 14 वर्षीय वैभव रघुवंशी के पहले ही गेंद पर छक्का लगाने का उदाहरण देते हुए कहा, “आईपीएल की खासियत यही है कि यहां हर गेंद एक जलसा है. असली ध्यान खिलाड़ियों को तैयार करने पर होना चाहिए, लीग अपने आप सफल हो जाएगी.”
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: बांग्लादेश की जीत के बदले प्वाइंट्स टेबल के समीकरण, भारत का जलवा बरकरार
कैफे से बाहर क्यों निकाल दिए गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? इस महिला क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा
नेपाल में हिंसा, हाथ से गए महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड के मैच, नया वेन्यू तलाशेगा बोर्ड
