VHT में अर्शदीप सिंह का जलवा, सिक्किम के खिलाफ खोला पंजा, पंजाब की धमाकेदार जीत
Arshdeep Singh in VHT: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पंजाब और सिक्किम के बीच खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. सिक्किम की टीम सिर्फ 75 रन पर सिमट गई. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह की जोड़ी ने पंजाब को आसान 10 विकेट से जीत दिलाई.
Arshdeep Singh in VHT: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) के राउंड 5 के मुकाबले 3 जनवरी को खेले जा रहे हैं और इसी कड़ी में पंजाब और सिक्किम (Punjab vs Sikkim) के बीच जयपुर में खेले गए मैच में एकतरफा नजारा देखने को मिला. पंजाब के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने पहले ही लिस्ट ए मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने सिक्किम की टीम बेहद कमजोर नजर आई और पूरी टीम मामूली स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद पंजाब ने बिना किसी परेशानी के लक्ष्य हासिल कर लिया.
टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाजी
जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ. पंजाब के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही सिक्किम के बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया. पिच पर हल्की नमी और स्विंग का फायदा तेज गेंदबाजों को मिला, जिसका पूरा उपयोग अर्शदीप सिंह ने किया. शुरुआती ओवरों में ही सिक्किम के विकेट गिरने लगे और टीम कभी भी मैच में वापसी नहीं कर सकी.
अर्शदीप सिंह ने पहले मैच में दिखाया दम
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस सीजन घरेलू क्रिकेट में अपना पहला लिस्ट ए मुकाबला खेल रहे थे. उन्होंने आते ही अपनी क्लास दिखा दी. अर्शदीप ने अपने शुरुआती स्पेल में ही सिक्किम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उन्होंने सबसे पहले प्राणेश छेत्री को आउट किया. इसके बाद क्रांति कुमार और पालजोर तमांग को भी पवेलियन भेजा. अर्शदीप ने चौथा विकेट सिक्किम के कप्तान ली योंग लेपचा के रूप में लिया और फिर अंकुर मलिक को आउट कर अपना पांच विकेट पूरा किया. अर्शदीप ने 10 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी डाला.
सिक्किम की टीम 75 रन पर ढेर
अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के अलावा पंजाब के अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छा साथ दिया. सुखदीप बाजवा और मयंक मारकंडे ने 2-2 विकेट लिए जबकि गुरनूर बरार को 1 सफलता मिली. लगातार विकेट गिरने के कारण सिक्किम की टीम दबाव में आ गई और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. पूरी टीम 22.2 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. विजय हजारे जैसे बड़े टूर्नामेंट में इतना कम स्कोर टीम की कमजोर बल्लेबाजी को साफ दिखाता है.
प्रभसिमरन-हरनूर ने दिलाई जीत
75 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने कोई गलती नहीं की. कप्तान प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह ने ओपनिंग में शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने बिना किसी जोखिम के तेजी से रन बनाए और सिक्किम के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. पंजाब ने सिर्फ 6.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. यह पंजाब की ग्रुप सी में पांच मैचों में चौथी जीत रही. अब पंजाब की टीम 6 जनवरी को गोवा के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी. अर्शदीप सिंह की यह शानदार फॉर्म आने वाली अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले उनके लिए बेहद अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Watch: PBKS के खिलाड़ी ने इस लीग में मचाया धमाल, 9 बॉल में बदला मैच का रुख, जबड़े से निकाली जीत
