Arjun Tendulkar Net Worth: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की कमाई जान हैरान रह जाएंगे आप! ऐसे कमाते हैं पैसा

Arjun Tendulkar Net Worth: अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज हैं. उनकी नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये है. आर्जुन को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से होती है बड़ी कमाई. इसके आलावा मुंबई और लंदन में आलीशान घरों के मालिक है अर्जुन.

By Aditya Kumar Varshney | August 14, 2025 7:22 AM

Arjun Tendulkar Net Worth: क्रिकेट जगत का एक जाना मान चेहरा सचिन तेंदुलकर और उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. बता दे कि हाल ही में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने जीवन की नई पारी को शुरू किया है. उन्होंने अपनी दोस्त सानिया चंडोक को अपना मंगेतर बनाया है. दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. अर्जुन ने गुपचुप तरीके से सगाई की और इसमें दोनों परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.

ऐसे में जब अर्जुन अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं तो जे भी जानना जरुरी हो जाता है कि आखिर वह सालभर में कितनी कमाई कर लेते हैं और आखिर कहां से आता है उनके पास ये पैसा.

IPL से अर्जुन की सबसे बड़ी कमाई

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर, अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह कम उम्र से ही क्रिकेट में सक्रिय हैं. घरेलू क्रिकेट में वह गोवा के लिए खेलते हैं और IPL में मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन की नेटवर्थ लगभग 22 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया आईपीएल है.

Arjun tendulkar and rohit sharma

अर्जुन को पहली बार साल 2021 में मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. अगले साल यानी 2022 में मुंबई ने उन्हें 30 लाख रुपये में फिर से अपने साथ जोड़ा. इसके बाद से वह लगातार इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं. पिछले पांच वर्षों में अर्जुन ने IPL से लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई की है.

घरेलू क्रिकेट में भी अर्जुन का प्रदर्शन और कमाई दोनों मजबूत हैं. रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में वह गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन प्रतियोगिताओं से अर्जुन सालाना लगभग 10 लाख रुपये कमाते हैं. उनकी कुल सालाना इनकम करीब 50 लाख रुपये है, जिसमें से 75-80 प्रतिशत हिस्सा आईपीएल से और बाकी 20-25 प्रतिशत घरेलू क्रिकेट से आता है.

आलीशान घरों के मालिक

अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता सचिन के साथ मुंबई के पॉश इलाके में स्थित एक भव्य बंगले में रहते हैं. यह घर 6000 वर्ग फीट में फैला है, जिसमें कई मंजिलें, दो बेसमेंट और एक खूबसूरत छत शामिल है. घर में हरा-भरा बगीचा, आधुनिक लिविंग रूम और शानदार डाइनिंग एरिया भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन ने 2007 में इस बंगले को 39 करोड़ रुपये में खरीदा था. पूरी तरह से पुनर्निर्माण के बाद इसकी मौजूदा कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

सिर्फ मुंबई ही नहीं, सचिन तेंदुलकर के पास लंदन में भी एक आलीशान अपार्टमेंट है, जो मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पास स्थित है. यह अपार्टमेंट उनकी फैमिली का पसंदीदा वेकेशन हाउस है. गर्मियों की छुट्टियों में तेंदुलकर परिवार यहां समय बिताता है. इसके अलावा, घर के पास ही सचिन की क्रिकेट एकेडमी भी है, जहां अर्जुन अपने पिता के साथ अभ्यास करते देखे जाते हैं.

मुंबई और लंदन दोनों घरों में रहने का अनुभव अर्जुन के जीवन को बेहद खास बनाता है. एक ओर मुंबई का ऐशो-आराम और भारतीय क्रिकेट का माहौल, तो दूसरी ओर लंदन का शांत और ऐतिहासिक क्रिकेट कल्चर दोनों ही उनके करियर और जीवन को संतुलन देते हैं.

ये भी पढ़ें-

Arjun Tendulkar Engaged: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने शुरू की नई पारी, इस कारोबारी से जोड़ा रिश्ता, हुई सगाई

अश्विन के फोन पर आया कॉन्वे का मैसेज, मांगा विराट का नंबर… आगे जो हुआ चौंका देगा

Best Indian Olympic Players: भारत के एथलेटिक्स सितारों का सुनहरा सफर, मिल्खा सिंह से नीरज चोपड़ा तक शामिल