Watch: धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने IPL को कहा अलविदा, KKR के साथ इस भूमिका में आएंगे नजर
Andre Russell Retirement From IPL: आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है और 2026 से KKR के पावर कोच की भूमिका निभाएंगे. रसेल ने कहा कि वे दूसरी टी20 लीगों में खेलते रहेंगे लेकिन KKR उनका घर है. लगभग 12 साल तक टीम के अहम खिलाड़ी रहे रसेल अब सपोर्ट स्टाफ से जुड़कर नया सफर शुरू करेंगे.
Andre Russell Retirement From IPL: तीन बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आक्रामक हरफनमौला आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. रसेल ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. रसेल 2026 सीजन से KKR के कोचिंग स्टाफ में पावर कोच के रूप में काम करेंगे. हालांकि वे दुनिया भर की दूसरी टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे. लगभग 12 साल तक KKR के अहम खिलाड़ी रहे रसेल ने कहा कि उनका नया अध्याय अब टीम की कोचिंग के साथ शुरू होगा.
सोशल मीडिया पर रसेल ने कहा अलविदा
रसेल ने एक्स पर लिखा कि वह आईपीएल से संन्यास ले रहे हैं लेकिन उनका वही पुराना आक्रामक अंदाज जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आईपीएल में पिछले 12 साल का सफर बहुत शानदार रहा. उन्होंने KKR परिवार को शुक्रिया कहा और लिखा कि वे हमेशा इस टीम का हिस्सा रहेंगे. रसेल ने यह भी कहा कि वे और लीगों में खेलते रहेंगे और मैदान पर छक्के लगाने का वही जोश बना रहेगा.
KKR में पावर कोच की भूमिका शुरू करेंगे रसेल
रसेल ने बताया कि वे KKR को नहीं छोड़ रहे हैं. टीम प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद उन्हें पावर कोच की जिम्मेदारी दी गई है जो वे 2026 से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि पावर कोच शब्द सुनते ही उन्हें लगा कि यह उनके खेल अंदाज के लिए बिलकुल सही है. रसेल ने कहा कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पूरी ताकत से खेलते रहे हैं इसलिए वे हर विभाग में युवा खिलाड़ियों की मदद कर सकेंगे.
मैदान से सपोर्ट स्टाफ तक का सफर
रसेल का यह फैसला उनके करीबी और अनुभवी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की तरह है. पोलार्ड भी लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले और बाद में उसी टीम के बल्लेबाजी कोच बन गए. रसेल ने कहा कि उन्हें भी अपने घर यानी KKR के साथ जुड़ा रहकर खुशी मिलती है. उन्हें लगता है कि KKR की प्रणाली और माहौल उनके लिए बेहद खास है. इसी कारण वे टीम के साथ नई भूमिका में आगे बढ़ना चाहते हैं.
IPL करियर की यादें
रसेल 2012 से लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. शुरुआती दो सीजन उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले और फिर 2014 से KKR में शामिल हो गए. तब से वे टीम का अहम हिस्सा बन गए. रसेल ने 140 मैचों में 174.18 की स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए और 123 विकेट लिए. उनकी सबसे बड़ी पहचान यह रही कि वे किसी भी समय मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते थे. कई बार उन्होंने अकेले दम पर मैच जिता कर टीम को संकट से बाहर निकाला.
खुद को दूसरी जर्सी में नहीं देख पाए रसेल
रसेल ने कहा कि आईपीएल से संन्यास का फैसला आसान नहीं था लेकिन उन्हें लगा कि यही सही समय है. उन्होंने बताया कि वे नहीं चाहते थे कि लोग उनसे पूछें कि वे अब भी क्यों खेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर खुद को दूसरी टीम की जर्सी में फोटोशॉप की गई तस्वीरों में देखकर उन्हें अजीब लगता था. उन्होंने कहा कि वे हमेशा खुद को KKR की बैंगनी और सुनहरी जर्सी में ही देखते आए हैं. यही वजह है कि उनका मन KKR के साथ ही जुड़ा रहा और वे इसी परिवार का हिस्सा बने रहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-
अभिषेक शर्मा ने तूफान के साथ रचा इतिहास, इस मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंचे
IND vs SA 1st ODI: कप्तान बदला लेकिन टॉस फिर नहीं जीता भारत, ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह
