शारजाह T20 मैच की फीस दान करेंगे अफगान क्रिकेटर्स, भूकंप पीड़ितों के लिए बड़ा कदम, दुनिया भर में सराहना
Afghanistan cricket team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शारजाह T20 मैच की पूरी फीस कुनार भूकंप पीड़ितों को दान करने का ऐलान किया. ACB और खिलाड़ियों ने राहत के लिए मदद जुटाई, भारत सहित कई देशों ने जताई संवेदना.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) ने मैदान पर अपने जज्बे और जुझारूपन से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीता है, लेकिन अब उन्होंने मैदान से बाहर भी इंसानियत की मिसाल पेश की है. शारजाह में यूएई के खिलाफ खेले जा रहे टी20 मैच के बाद टीम ने अपनी पूरी मैच फीस कुनार प्रांत में आए विनाशकारी भूकंप पीड़ितों को दान करने का ऐलान किया है. यह मुकाबला अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई के बीच चल रही त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मैच था. (donate Sharjah T20 match fees for earthquake victims)
कुनार और नंगहार में भूकंप से मची तबाही
रविवार देर रात अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. स्थानीय समयानुसार यह झटका रात 11:47 बजे (भारतीय समयानुसार 12:47 बजे) महसूस किया गया. इस भूकंप ने कई गांवों को तहस-नहस कर दिया और बड़े पैमाने पर जनहानि हुई. शुरुआती आकलन में बताया गया कि इस आपदा में 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है और हजारों घायल हैं. कुनार में भूकंप के कुछ ही देर बाद पड़ोसी नंगहार प्रांत में भी 4.5 तीव्रता का एक और झटका दर्ज किया गया, जिसने तबाही को और बढ़ा दिया.
ACB और खिलाड़ियों की भावनात्मक पहल
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस मुश्किल समय में आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में कहा गया कि, “अफगान अटलान ने कुनार भूकंप पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाई है. टीम ने यूएई के खिलाफ मैच की अपनी पूरी मैच फीस और अतिरिक्त दान प्रभावित परिवारों की मदद के लिए देने का निर्णय लिया है.” इसके अलावा ACB ने जानकारी दी कि खोस्त प्रांत में चल रहे क्षेत्रीय लिस्ट-ए टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी भी दान राशि जुटाकर पीड़ित परिवारों तक पहुंचाएंगे. इस पहल से साफ है कि अफगान क्रिकेटर्स केवल खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
भारत सहित कई देशों ने जताई संवेदना
अफगानिस्तान में आए इस भूकंप के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी संवेदनाएं जताई जा रही हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- “अफगानिस्तान में भूकंप से हुई जनहानि से गहरा दुख हुआ है. इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है.” भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी अफगानिस्तान को मदद और समर्थन का भरोसा दिया है. यह त्रासदी एक बार फिर दिखाती है कि प्राकृतिक आपदाएं सीमाओं से परे हैं और मानवता ही सबसे बड़ी ताकत है.
ये भी पढ़ें-
रोहित और कोहली को लेकर छलका इस गेंदबाज का दर्द, कहा- मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर टीम से हुआ बाहर
