पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की पूर्व पत्नी परिणीता ने आत्महत्या की

पुणे :पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की पूर्व पत्नी परिणीता अंकोला ने रविवार की दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि उन्‍हें मौके से सुसाइड नोट मिला है. 46 साल की परिणीता दो बच्‍चों की मां थीं और पिछले चार साल से पुणे स्थि‍त अपने माता-पिता के घर पर रह रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 11:33 AM

पुणे :पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की पूर्व पत्नी परिणीता अंकोला ने रविवार की दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि उन्‍हें मौके से सुसाइड नोट मिला है. 46 साल की परिणीता दो बच्‍चों की मां थीं और पिछले चार साल से पुणे स्थि‍त अपने माता-पिता के घर पर रह रही थीं. अंकोला ने परिणीता के साथ संबंध खत्‍म होने पर इसी साल दूसरी शादी की थी.

स्वरगेट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपक निकम ने बताया, ‘शाम को जब उनके पैरेंट्स शादी अटेंड करके घर लौटे तो अपनी बेटी को फांसी पर लटका देखकर हैरान हो गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया.’

निकम ने बताया, ‘पुलिस ने मौका-ए-वारदात से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. जिसमें लिखा है कि उनके इस कदम के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. हमने बॉडी को ससून अस्पताल में अटॉप्सी के लिए भेज दिया है और सलिल अंकोला से भी संपर्क किया.’