China Masters 2025: खत्म हुआ पीवी सिंधु का सफर, सात्विक-चिराग की जोड़ी पर भारत की नजर
China Masters 2025: पीवी सिंधु को चाइना मास्टर्स 2025 के क्वार्टर फाइनल में एन से यंग से हार मिली. अब भारत की उम्मीदें सात्विक-चिराग की जोड़ी पर टिकी हैं.
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) का चाइना मास्टर्स 2025 (China Masters 2025) सुपर 750 टूर्नामेंट में सफर क्वार्टर फाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया. महिला सिंगल्स में उनका सामना मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 साउथ कोरिया की एन से यंग से हुआ, जिसमें सिंधु को सीधे सेटों में शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के साथ एक बार फिर भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें टूट गईं, लेकिन अब सबकी निगाहें पुरुष युगल की स्टार जोड़ी सात्विकसाईराज रेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) पर टिक गई हैं.
पीवी सिंधु की हार
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु शुरुआत से ही दबाव में नजर आईं. साउथ कोरिया की एन से यंग ने महज 38 मिनट में यह मैच अपने नाम कर लिया. पहले सेट में सिंधु 14-21 से हारीं, जबकि दूसरे सेट में उन्हें 13-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पूरी तरह से रक्षात्मक खेल में फंसी सिंधु एन से यंग के आक्रामक और सटीक शॉट्स का जवाब देने में असफल रहीं. इस हार के साथ सिंधु और एन से यंग के बीच का रिकॉर्ड और भी एकतरफा हो गया है. अब तक दोनों के बीच आठ मुकाबले खेले जा चुके हैं, और सभी में जीत साउथ कोरियाई खिलाड़ी ने दर्ज की है.
हॉन्गकॉन्ग ओपन के बाद फिर निराशा
हाल ही में हॉन्गकॉन्ग ओपन में सिंधु पहले ही दौर से बाहर हो गई थीं, जिसके बाद उम्मीद थी कि वे चाइना मास्टर्स में वापसी करेंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन दिखाया और राउंड ऑफ 32 तथा प्री-क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. लेकिन जैसे ही उनका सामना टॉप सीड एन से यंग से हुआ, उनकी लय पूरी तरह बिगड़ गई. यह हार दर्शाती है कि सिंधु को अब अपने खेल में और ज्यादा निरंतरता और रणनीतिक बदलाव की जरूरत है.
सात्विक-चिराग की जोड़ी का प्रदर्शन
जहां महिला सिंगल्स में भारत की उम्मीदें सिंधु की हार के साथ खत्म हो गईं, वहीं पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी का अभियान अब भी जारी है. दोनों खिलाड़ियों ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है. उनका अगला मुकाबला चीन की रेन झिंग यू और झाई हाओनन की जोड़ी से होगा. सात्विक-चिराग की जोड़ी इस समय विश्व बैडमिंटन में भारत की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है. दोनों ने हाल के महीनों में कई खिताबी मुकाबलों तक पहुंचकर अपनी क्षमता साबित की है.
सेमीफाइनल की ओर नजरें
अगर सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो सेमीफाइनल में उनका सामना या तो इंडोनेशिया की लियो रोली कार्नान्डो और बगास मौलाना की जोड़ी से होगा, या फिर मलेशिया की दिग्गज जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक से. हॉन्गकॉन्ग ओपन 2025 में सात्विक-चिराग फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें चीन की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस टूर्नामेंट में वे उस हार की भरपाई करने और खिताब की ओर कदम बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: सुपर 4 में IND vs PAK मैच, जानें पाकिस्तान टीम की 5 बड़ी कमजोरियां
