Asia Cup Hockey Final: PM मोदी से लेकर सीएम योगी तक, टीम इंडिया को मिल रही एशिया का किला फतेह करने पर बधाईयां

Asia Cup Hockey Final: हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया 2026 के हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है. इसके साथ ही भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जीत की शुभकामंनाएं दी हैं. आईए जानते हैं कि पीएम के साथ-साथ और किसने क्या लिखा है.

By Aditya Kumar Varshney | September 8, 2025 8:04 AM

PM Narendra Modi To CM Yogi Adityanath: एशिया कप हॉकी 2025 (Asia Cup Hockey 2025) का फाइनल हो चुका है. टीम इंडिया ने जीत का सहरा अपने सिर बांधा है और इसके साथ ही अलगे साल यानी 2026 में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम क्वालीफाई कर लिया है. भारत की जीत पर टीम को बधाईयां मिल रही हैं. इसके साथ ही जिसमें प्रधानमंज्ञी नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम को जीत की शुभकांमनाएं दी हैं. इसके अलावा खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टीम को जीत की बधाई दी.

PM मोदी ने दी भारत को जीत की बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की हॉकी एशिया कप 2025 में जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा “बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. यह जीत इसलिए और भी खास है क्योंकि उन्होंने गत विजेता दक्षिण कोरिया को हराया है! यह भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों के लिए गौरव का क्षण है। हमारे खिलाड़ी इसी तरह आगे बढ़ते रहें.”

खेल मंत्री ने दी जीत की शुभकामनाएं

भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने पुरुष हॉकी टीम की एशिया कप जीत पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “अद्भुत प्रदर्शन! राजगीर, बिहार में आयोजित एशिया कप हॉकी के फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर चैंपियन का खिताब जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई.” 

झारखंड के सीएम ने दी बधाई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा “शानदार, एशिया कप हॉकी के फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”

सीएम योगी ने टीम को दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की जीत पर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा “ऐतिहासिक विजय… भारत वासियों को हार्दिक बधाई! पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की विजेता भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य का हृदयतल से अभिनंदन!”

इसके साथ ही देशभर की जनता और कई अन्य राजनेता और अभिनेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम को जीत की बधाईयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup Hockey: कोरिया को 4-1 से हराकर भारत बना चैंपियन, वर्ल्ड कप का रास्ता साफ

रोनाल्डो जैसी… सुनील छेत्री ने कोहली के लंदन से फिटनेस टेस्ट स्कोर भेजने को लेकर किया बड़ा खुलासा

फाइनल में लाबुशेन का धमाका हैट्रिक लेकर पलटा मैच, वैली को हराकर बने चैंपियन, देखें Video