भारत के लिए खेला पाकिस्तान का कबड्डी प्लेयर, झंडा भी लहराया, अब विवाद में घिरा

Ubaidullah Rajpoot Faces Disciplinary Action: बहरीन में आयोजित एक निजी कबड्डी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी ओबैदुल्लाह राजपूत की भागीदारी विवाद का कारण बन गई है. भारतीय झंडे के साथ उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने मामले की जांच शुरू कर दी है. खिलाड़ी ने सफाई देते हुए माफी भी मांगी है.

By Aditya Kumar Varshney | December 20, 2025 12:18 PM

Ubaidullah Rajpoot Faces Disciplinary Action: बहरीन में आयोजित एक निजी कबड्डी टूर्नामेंट में खेलने को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ओबैदुल्लाह राजपूत (Ubaidullah Rajpoot) विवादों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह भारतीय झंडा पकड़े नजर आए. इसके बाद पाकिस्तान में उनकी कड़ी आलोचना शुरू हो गई. पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (Pakistan Kabaddi Federation) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की घोषणा की है. महासंघ का कहना है कि खिलाड़ियों ने बिना अनुमति विदेश जाकर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जो नियमों का उल्लंघन है. वहीं ओबैदुल्लाह ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है और माफी भी मांगी है.

कैसे शुरू हुआ विवाद ?

मंगलवार को बहरीन में JCC कप नाम से एक निजी कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित हुआ था. इस टूर्नामेंट में कई देशों की टीमें शामिल हुईं. इसमें भारत और पाकिस्तान नाम की दो टीमों के बीच भी मैच खेला गया. मैच के बाद ओबैदुल्लाह राजपूत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई. इस तस्वीर में वह झंडा पकड़े दिखाई दिए. इसी तस्वीर के कारण विवाद खड़ा हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय झंडा कैसे पकड़ सकता है.

ओबैदुल्लाह राजपूत की झंडे के साथ फोटो वाला वायरल पोस्ट, फोटो- स्क्रीनशॉट (X/@faizan Lakhani)

पाकिस्तान कबड्डी महासंघ का रुख

पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने पूरे मामले की जांच की घोषणा की है. महासंघ के महासचिव राणा सरवर ने कहा कि बहरीन में खेलने वाली टीम पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम नहीं थी. साथ ही इस टूर्नामेंट के लिए न तो सरकार से और न ही राष्ट्रीय महासंघ से अनुमति ली गई थी. उनका कहना है कि महासंघ को यह भी जानकारी नहीं थी कि खिलाड़ी कब गए और कब लौटे. राणा सरवर ने बताया कि इससे पहले भी कुछ खिलाड़ी बिना एनओसी लिए विदेश जाकर खेल चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजक अव्यवस्थित होते हैं और केवल पैसा कमाने के लिए आयोजन करते हैं.

ओबैदुल्लाह राजपूत की सफाई

ओबैदुल्लाह राजपूत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि बहरीन कप हर साल होता है और वह पहले भी इसमें खेल चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस बार उन्हें उनके साथियों ने नहीं बुलाया, इसलिए उन्होंने दूसरी टीम के साथ खेलने का फैसला किया. ओबैदुल्लाह का दावा है कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि टीमों के नाम भारत और पाकिस्तान रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार कमेंटेटर से अनुरोध किया था कि यह साफ किया जाए कि यह कोई भारत पाकिस्तान मुकाबला नहीं बल्कि एक स्थानीय कप है.

आगे क्या कार्रवाई हो सकती है

महासंघ ने साफ किया है कि जांच के बाद खिलाड़ियों पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है. राणा सरवर ने कहा कि खिलाड़ियों की सूची इमिग्रेशन अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि बिना अनुमति विदेश जाने से रोका जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह की एक प्रतियोगिता सात दिसंबर को न्यूजीलैंड में भी आयोजित हुई थी, जिसमें अलग अलग देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे. महासंघ का आरोप है कि ऐसे आयोजनों का मकसद खेल को बढ़ावा देना नहीं बल्कि टिकट बेचकर पैसा कमाना है. अब जांच के नतीजों पर सबकी नजर टिकी है, जिससे यह तय होगा कि ओबैदुल्लाह राजपूत और अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ क्या कदम उठाए जाएंगे.