Badminton Tournament: महिला पत्रकारों का शानदार प्रदर्शन, रांची प्रेस क्लब को संजय सेठ ने दिए 10 लाख
Badminton Tournament: रांची प्रेस क्लब और सुधा एंड अरमान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित महिला पत्रकार बैडमिंटन टूर्नामेंट भव्य रूप से संपन्न हुआ. टूर्नामेंट में महिला पत्रकारों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि सांसद एवं रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने प्रेस क्लब में रूफटॉप कॉफी हाउस के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने खेलकूद को पत्रकारों के लिए तनाव कम करने वाला बताया और आयोजन की सराहना की.
Badminton Tournament: द रांची प्रेस क्लब और सुधा एंड अरमान चैरिटेबल ट्रस्ट संयुक्त तत्वाधान में आयोजित महिला पत्रकार बैडमिंटन टूर्नामेंट पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ. टूर्नामेंट में 26 महिला पत्रकार खिलाड़ियों ने शामिल होकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया और साबित कर दिया कि बीट रिपोर्टिंग और पत्रकारिता के ऑफिसियल कार्यों के दवाब के बीच भी खेल के मैदान में महिला पत्रकार कहीं किसी से एक कदम भी पीछे नहीं हैं. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ और विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय रहे. मौके पर दोनों ही अतिथियों ने बैडमिंटन में दो दो हाथ भी आजमाए. अतिथियों में सुनील सहाय और प्रणव कुमार बब्बू शामिल हुए.
ट्रस्ट के चेयरमैन शुभ नारायण दत्त और सचिव मनोज श्रीवास्तव ने इस मौके पर रांची प्रेस क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने कम समय में प्रेस क्लब ने बेहतरीन तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन किया है और आगे भी ट्रस्ट और प्रेस क्लब मिलकर कई नए प्रयासों का आगाज़ करेंगे. शुभ नारायण दत्त ने कहा कि महिला पत्रकारों के लिए परिवार के साथ पत्रकारिता को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है और यह सबकुछ उन्होंने स्व सुधा सिन्हा जी को लगातार करते हुए देखा है.
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभु नाथ चौधरी ने कहा कि रांची प्रेस क्लब के लिए यह सुखद अवसर है कि झारखंड की राजनीति के दो बड़े चेहरे इस आयोजन शामिल हुए और दोनों ने प्रेस क्लब को सहायता करने की बात कही है. वहीं, प्रेस क्लब के सचिव अभिषेक सिन्हा ने कहा कि हमारा का प्रयास होगा कि अक्षमाशील समय के साथ संघर्ष करते पत्रकारों के लिए खेल कूद से लेकर संवाद, सेमिनार का आयोजन लगातार किया जाता रहे.
10 लाख से बनाएं बेहतरीन कॉफी हाउस: संजय सेठ
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रांची के सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रांची प्रेस क्लब को रूफटॉप कॉफी हाउस बनाने के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि रांची प्रेस क्लब में महिला पत्रकारों की इतनी बड़ी संख्या में खेल के प्रति रुचि देख उन्हें बहुत अच्छा लग रहा. रांची प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए एक बेहतरीन कॉफी हाउस बनाया जाना चाहिए जहां पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा जैसे कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जा सके. कॉफी हाउस इस उत्कृष्ट स्तर का बने जहां पत्रकारों के साथ साथ राजधानी के लोग भी तनाव के बीच समय निकालकर जरूर पहुंचे. सांसद संजय सेठ ने महिलाओं की भागीदारी पर बोलते हुए कहा कि आज हर महिला की आदर्श कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर वोमिका सिंह जैसी वीरांगना हो गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और समाज का भी दायित्व है कि पत्रकारों और खासकर महिला पत्रकारों के लिए हर फील्ड में बढ़ चढ़कर सहायता करें.
खेलकूद से पत्रकारों को लाभ: सुबोध कांत सहाय
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पत्रकारों को आज काम का काफी दवाब रहता है. ऐसे में प्रेस क्लब और ट्रस्ट के द्वारा खेलकूद का आयोजन कराना पत्रकारों के तनाव को कम करने वाला साबित होगा. उन्होंने कहा कि फील्ड में रिपोर्टिंग करने वाली महिला पत्रकारों को बेहतरीन बैडमिंटन खेलते देख काफी प्रसन्नता हो रही है. प्रेस क्लब में कॉफी हाउस के संबंध में उन्होंने कहा कि कॉफी हाउस एक ऐसी जगह होती है जहां राज्यभर के पत्रकार साथियों के साथ साथ राजनीतिज्ञ, व्यवसाई, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों समेत कई लोग शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि रांची के सांसद संजय सेठ जी ने जो घोषणा की है उसे ज़रूर पूरा करें ताकि पत्रकार समाज और रांची के लोगों को एक सौगात मिल सके. सुबोध कांत सहाय ने प्रेस क्लब के विकास के लिए झारखंड सरकार से भी हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए बातचीत और प्रयास करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें: Year Ender: चांदी ने दी सोने और शेयर बाजार को दी पटखनी! साल 2025 में कीमतों में 130% उछाल
भारी संख्या में पत्रकार हुए शामिल
महिला पत्रकार बैडमिंटन टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रेस क्लब कमिटी से कुबेर सिंह, चन्दन भट्टाचार्य, विपिन उपाध्याय, प्रतिमा कुमारी, राजन बॉबी, चन्दन वर्मा, निर्भय कुमार, अमित कुमार, अशोक गोप , विजय कुमार गोप, सौरभ शुक्ला, संजय सुमन, संतोष सिन्हा समेत भारी संख्या में क्लब के पत्रकार सदस्य शामिल हुए. इनमें मुख्य रूप से आनंद मोहन, रंजन मालवीय, रेखा पाठक, कौरवी दत्ता, प्रदीप जायसवाल, राजेश तिवारी, शशि पाण्डेय, मोनू कुमार, पिंटू दूबे, किसलय सानू, अखिलेश सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, सुशील सिंह मंटू, सत्यप्रकाश पाठक, अमलेश नंदन सिन्हा, अमरकांत, राकेश सिंह, मनोरंजन सिंह, विवेक कुमार, प्रदीप ठाकुर, आलोक सिन्हा, विकास कुमार, जगदीश सिंह, पंकज जैन, राजकुमार समेत कई पत्रकार शामिल हुए. आयोजन की सफलता में फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार रेखा पाठक ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के सचिव अभिषेक सिन्हा ने किया.
इसे भी पढ़ें: Leave Funny Tips: 3 दिन की छुट्टी पर 12 दिन कैसे मारना है बंक? वायरल हो रहा 2026 का लीव प्लानर
विजेता महिला खिलाड़ियों के नाम
- विनर सिंगल्स: करिश्मा
- रनर सिंगल्स: पूजा बोस
- विनर डबल्स: मुस्कान और अदिति
- रनर डबल्स: आशिया नजली और रूपम
- फर्स्ट रनर अप: रोमिता और करिश्मा
- सेकेंड रनर अप: जयंती और आरती
