31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vrat Tyohar 2024 List in May: अक्षय तृतीया से लेकर नारद जयंती समेत मई में पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत त्योहार, पढ़ें पूरी लिस्ट

May 2024 Vrat Tyohar List: मई महीने में कई प्रमुख व्रत त्योहार पड़ने वाले है. आइए जानते है व्रत त्योहारों की लिस्ट

Vrat Tyohar 2024 List in May: मई में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, बरूथिनी एकादशी सहित कई प्रमुख व्रत त्योहार पड़ने वाले है. इसके साथ ही 8 बार सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग रहेगा. इसमें पूजा-अर्चना के साथ ही नई खरीदारी विशेष फलदायी होगी. वैसाख माह के एक सप्ताह बीत चुके है. वैशाख माह हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना है. यह महीना देव आराधना, कथा कीर्तन के लिए विशेष फलदायी रहेगा.

अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण खरीदारी का महत्व

अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण खरीदारी की जाती है. आसान शब्दों में कहें तो अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का विधान है. अक्षय तृतीया पर कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं, इसके अलावा, मई महीने में वरुथिनी एकादशी, मोहिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, कालाष्टमी समेत कई प्रमुख व्रत त्योहार मनाए जाएंगे, इसके अलावा, भक्तिकाल के कई बड़े संतों का जन्मदिवस भी मई महीने में है. आइए, मई महीने में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों के बारे में जानते हैं-

मई में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की सूची

  • 01 मई 2024 दिन बुधवार को मासिक कालाष्टमी और विश्व मजदूर दिवस है.
  • 04 मई 2024 दिन शनिवार को बरूथिनी एकादशी भी है. इसी दिन वल्लभाचार्य जयंती है.
  • 05 मई 2024 दिन रविवार को प्रदोष व्रत है. यह पर्व भगवान शिव को समर्पित होता है.
  • 06 मई 2024 दिन सोमवार को मासिक शिवरात्रि और रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती है.
  • 08 मई 2024 दिन बुधवार को मासिक कार्तिगाई है, इस दिन वैशाख अमावस्या भी है.
  • 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को परशुराम जयंती है. इस दिन भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की पूजा की जाती है.
  • 11 मई 2024 दिन शनिवार को विनायक चतुर्थी है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा-उपासना की जाती है.
  • 12 मई 2024 दिन रविवार को शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुजन जयंती और मातृ दिवस है.
  • 13 मई 2024 दिन सोमवार को स्कन्द षष्ठी है.

Also Read: शनि ग्रह को शांत करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए? जानें ज्योतिषीय टोटके

  • 14 मई 2024 दिन मंगलवार को गंगा सप्तमी और वृषभ संक्रांति है.
  • 15 मई 2024 दिन बुधवार को मासिक दुर्गाष्टमी और बगलामुखी जयंती है.
  • 16 मई 2024 दिन गुरुवार को सीता नवमी है.
  • 18 मई 2024 दिन शनिवार को महावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान दिवस है.
  • 19 मई 2024 दिन रविवार को मोहिनी एकादशी और परशुराम द्वादशी है.
  • 20 मई 2024 दिन सोमवार को प्रदोष व्रत है. इस दिन भगवान शिव संग मां पार्वती की पूजा की जाती है.
  • 21 मई 2024 दिन मंगलवार को नरसिंह और छिन्नमस्ता जयंती है.
  • 23 मई 2024 दिन गुरुवार को कूर्म जयंती है। इस दिन वैशाख और बुद्ध पूर्णिमा भी है.
  • 26 मई 2024 दिन रविवार को एकदन्त संकष्टी चतुर्थी है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
  • 30 मई को कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी है.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें