Shardiya Navratri 2025: इस बार का शारदीय नवरात्रि 8 या 9 दिन का, किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा
Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और इसका समापन 30 सितंबर को होगा. इस बार नवरात्रि नौ दिनों तक चलेगी. प्रत्येक दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की आराधना की जाएगी. आइए जानें किस दिन किस देवी की पूजा होगी और इसका धार्मिक महत्व.
Shardiya Navratri 2025: हर वर्ष शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ आश्विन मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से होता है. नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. श्रद्धा और विश्वास से किया गया नवरात्रि व्रत व्यक्ति को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करता है तथा मां दुर्गा उसकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. पंचांग की विशेष स्थितियों में कभी नवरात्रि नौ दिन की होती है तो कभी दस दिन की.
शारदीय नवरात्रि 2025 कब से शुरू होगी?
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025, सोमवार से हो रही है. परंपरा के अनुसार माता का आगमन और प्रस्थान किसी वाहन पर होता है. इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है.
नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और मां शैलपुत्री की पूजा होती है.
शारदीय नवरात्रि 2025 पूजा तिथियां
- 22 सितंबर 2025 (पहला दिन) – मां शैलपुत्री
- 23 सितंबर 2025 (दूसरा दिन) – मां ब्रह्मचारिणी
- 24 सितंबर 2025 (तीसरा दिन) – मां चंद्रघंटा
- 25 सितंबर 2025 (चौथा दिन) – मां कूष्माण्डा
- 26 सितंबर 2025 (पांचवां दिन) – मां स्कंदमाता
- 27 सितंबर 2025 (छठा दिन) – मां कात्यायनी
- 28 सितंबर 2025 (सातवां दिन) – मां कालरात्रि
- 29 सितंबर 2025 (आठवां दिन) – मां महागौरी
- 30 सितंबर 2025 (नवां दिन) – मां सिद्धिदात्री
