मूलांक 1 वालों के लिए शुभ-अशुभ रत्न, जानें कौन सा रत्न लाए भाग्य
Moolank 1 Lucky Gemstone: 1 से 9 तक के मूलांक का संबंध नवग्रहों से होता है. कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण उत्पन्न होने वाले कष्टों से मुक्ति पाने के लिए मूलांक के अनुसार कुछ विशेष रत्नों का धारण करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. यह मान्यता है कि इन रत्नों की ऊर्जा से व्यक्ति को शुभ फल प्राप्त होते हैं और जीवन में आने वाली सभी बाधाएं समाप्त होती हैं. इसके साथ ही, घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. आइए, अंक ज्योतिष के अनुसार जानें कि मूलांक 1 के लिए कौन सा रत्न भाग्यशाली है...
Moolank 1 Lucky Gemstone: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 (Root Number 1) माना जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 का सीधा संबंध सूर्य (Sun) से होता है. सूर्य आत्मविश्वास, नेतृत्व, प्रतिष्ठा और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इसी आधार पर मूलांक 1 वालों के लिए शुभ-अशुभ रत्न निर्धारित किए जाते हैं.
मूलांक 1 वालों के लिए सबसे शुभ रत्न कौन?
मूलांक 1 वालों के लिए सबसे शुभ रत्न माणिक (Ruby) होता है. माणिक सूर्य का प्रतिनिधि रत्न है. यह रत्न आत्मबल, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाता है. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, उनके लिए माणिक शक्ति का स्रोत बनता है. यह रत्न मूलांक 1 वालों को समाज में प्रतिष्ठा दिलाने और नेतृत्व के अवसर बढ़ाने में मदद करता है.
Vaishakh Amavasya 2025 के शुभ अवसर पर करें ये दान, प्राप्त करें अपार पुण्य
मूलांक 1 वालों के लिए माणिक रतन पहनने के फायदे
- मानसिक स्पष्टता और आत्मविश्वास बढ़ता है. निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है. सरकारी नौकरियों, प्रशासनिक क्षेत्रों और राजनीति में करियर बनाने में सहायक होता है.
- कब पहनें: रविवार के दिन, सूर्योदय के समय सोने या तांबे की अंगूठी में दाहिने हाथ की अनामिका (Ring Finger) में धारण करें.
मूलांक 1 वालों के लिए अशुभ रत्न कौन है?
- मूलांक 1 वालों के लिए नीलम (Blue Sapphire) अशुभ रत्न है. नीलम शनि (Saturn) ग्रह का रत्न है, जबकि मूलांक 1 का स्वामी सूर्य है. सूर्य और शनि में स्वभाविक शत्रुता मानी जाती है. नीलम पहनने से मूलांक 1 वाले व्यक्ति के जीवन में तनाव, विवाद और मानसिक अस्थिरता बढ़ सकती है.
- नुकसान: अचानक फैसलों में गलती हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे सिरदर्द, ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. पारिवारिक और सामाजिक जीवन में खटास आ सकती है.
किन रत्नों से बचना चाहिए?
- गोमेद (Hessonite) और लहसुनिया (Cat’s Eye) भी मूलांक 1 वालों के लिए अनुकूल नहीं होते, क्योंकि ये राहु-केतु से संबंधित हैं और सूर्य की ऊर्जा से विपरीत प्रभाव डालते हैं.
- नोट: रत्न धारण करने से पहले किसी अनुभवी अंक ज्योतिषी या वैदिक ज्योतिषी से सलाह जरूर लें, क्योंकि कभी-कभी कुंडली के अन्य ग्रह प्रभाव भी निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
