Hartalika Teej 2025 Puja Time: हरतालिका तीज व्रत के दिन इस समय करें पूजा, मिलेगा सौभाग्यफल
Hartalika Teej 2025 Puja Time: हरतालिका तीज व्रत पर पूजा का शुभ समय जानना बेहद आवश्यक है. इस दिन प्रातःकाल और प्रदोष काल में पूजा करने से माता पार्वती और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. सही मुहूर्त में पूजा करने से व्रत का फल अधिक शुभ होता है और सौभाग्य, सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
Hartalika Teej 2025 Puja Time: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर साल हरतालिका तीज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष यह शुभ दिन 26 अगस्त, मंगलवार को पड़ रहा है. हरतालिका तीज व्रत मुख्यतः सुहागिन महिलाओं द्वारा अखंड सौभाग्य, पति की लंबी आयु और वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखा जाता है. साथ ही, अविवाहित कन्याएं भी इस दिन उपवास करती हैं ताकि उन्हें शिव जैसा सुयोग्य वर प्राप्त हो. यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य मिलन का प्रतीक भी माना जाता है. आइए जानते हैं हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त क्या है.
हरतालिका तीज व्रत का शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज पर प्रातःकाल पूजन का शुभ समय सुबह 05:56 बजे से लेकर सुबह 08:31 बजे तक रहेगा, यानी कुल 02 घंटे 35 मिनट का समय पूजा-अर्चना के लिए अनुकूल है. प्रदोष काल में पूजन का मुहूर्त शाम 06:49 बजे से शाम 07:11 बजे तक रहेगा.
ये भी पढ़ें: Hartalika Teej 2025 Puja Samagri: हरितालिका तीज व्रत से पहले देखें पूजा सामग्री की चेकलिस्ट, भूलकर भी न करें मिस
अन्य विशेष मुहूर्त इस प्रकार हैं:
- अभिजित मुहूर्त: 11:57 AM से 12:48 PM
- विजय मुहूर्त: 02:31 PM से 03:23 PM
- सायाह्न संध्या: 06:49 PM से 07:56 PM
- राहुकाल: हिन्दू धर्म में राहुकाल का समय पूजा-पाठ और शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं माना गया है. इस दिन राहुकाल दोपहर 03:36 बजे से शाम 05:13 बजे तक रहेगा.
हरतालिका तीज व्रत 2025: शुभ योग
इस बार हरतालिका तीज पर चार महत्वपूर्ण शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का धार्मिक महत्व और भी बढ़ गया है. पूरे दिन रवि योग, शुभ योग, साध्य योग रहेंगे. साथ ही, गुरु और चंद्रमा एक-दूसरे के केंद्र भाव में स्थित रहेंगे, जिससे गजकेसरी योग बन रहा है. इन शुभ योगों में भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा, भजन और कीर्तन करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह दिन विशेष रूप से व्रतियों के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है.
