December 2025 Vrat Tyohar List: दिसंबर में 10 प्रमुख व्रत-त्योहार, जानें डेट-दिन और विवाह मुहूर्त

December 2025 Vrat Tyohar List: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों का विशेष महत्व है, इस लिहाज से दिसंबर का महीना बेहद खास है. क्योंकि दिसंबर महीने में कई व्रत त्योहार पड़ेगा. यहां देखें दिसंबर 2025 के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

By Radheshyam Kushwaha | November 22, 2025 9:24 PM

December 2025 Vrat Tyohar List: साल 2025 के आखिरी महीने की शुरुआत होने वाली है. दिसंबर महीने में कई प्रमुख व्रत त्योहार आते हैं. व्रत त्योहारों की सूची में मोक्षदा एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत, पूर्णिमा व्रत, मासिक शिवरात्रि और अमावस्या जैसे प्रमुख पर्व शामिल हैं. ऐसे में आप व्रत त्योहारों के दिन-तारीख के साथ साथ विवाह के मुहूर्त की भी सूची देख सकते है.

दिसंबर 2025 व्रत-त्योहारों की लिस्ट

तारीखदिनव्रत-त्योहर
01 दिसंबर 2025सोमवारमोक्षदा एकादशी व्रत
02 दिसंबर 2025मंगलवारप्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
04 दिसंबर 2025गुरुवारमार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
07 दिसंबर 2025रविवारसंकष्टी चतुर्थी
15 दिसंबर 2025सोमवारसफला एकादशी व्रत
16 दिसंबर 2025मंगलवारधनु संक्रांति
17 दिसंबर 2025बुधवारप्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
18 दिसंबर 2025गुरुवारमासिक शिवरात्रि
19 दिसंबर 2025शुक्रवारपौष अमावस्या
30 दिसंबर 2025मंगलवारपौष पुत्रदा एकादशी
व्रत त्योहारों की लिस्ट

दिसंबर में विवाह के लिए सिर्फ तीन दिन

दिसंबर 2025 में शादी के लिए बहुत कम दिन शुभ हैं. विवाह के लिए मुख्य शुभ मुहूर्त 4, 5 और 6 दिसंबर को हैं. इसके बाद शादी के योग खत्म हो जाएंगे. 16 दिसंबर 2025 से खरमास शुरू हो जाएगा, जिसके कारण शादी विवाह पर रोक लग जाएंगे.

Also Read: Varshik Rashifal 2026: मेष राशि वालों के लिए बेहद कष्टकारी होगा साल 2026, राहु और शनि देंगे पीड़ा, जानें कब शुरू होंगे अच्छे दिन