Amarnath Yatra 2025 में बाबा बर्फानी के दर्शन से पहले ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 इस 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी, और इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जिस तरह चारधाम यात्रा से पहले पंजीकरण जरूरी होता है, ठीक वैसे ही बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भी आपको पहले से ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर आप भी इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हम आपको पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं, ताकि आपकी तैयारी बिना किसी परेशानी के पूरी हो सके.

By Shaurya Punj | June 12, 2025 1:11 PM

Amarnath Yatra 2025 Registration Process: हर साल आयोजित होने वाली अमरनाथ यात्रा का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व अत्यंत गहरा है. मान्यता है कि इसी पवित्र अमरनाथ गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी. तभी से यह स्थल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है. इस यात्रा के लिए सरकार हर वर्ष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करती है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं. साल 2025 के लिए अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है. अगर आप भी बाबा बर्फानी के दर्शन का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे और कहां से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन. आइए जानें इस प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी, ताकि आपकी यात्रा सुगम और सफल हो सके.

अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – Step-by-Step Guide

अगर आप बाबा बर्फानी के दर्शन के इच्छुक हैं, तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझना जरूरी है. नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे ही पंजीकरण कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • सबसे पहले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  • वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार यात्रा के लिए जरूरी डिजिटल डॉक्यूमेंट्स (ID, फोटो, मेडिकल सर्टिफिकेट) को अपलोड करें. आप चाहें तो यात्रा का स्लॉट/दिनांक भी यहीं से चुन सकते हैं.
  • यात्रा परमिट के लिए फॉर्म भरें
  • ‘Yatra Permit Registration’ लिंक पर क्लिक करें. एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी यात्रा तिथि, मार्ग (पहलगाम या बालटाल), व्यक्तिगत विवरण और मेडिकल जानकारी भरनी होगी.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र की कॉपी और स्वीकृत मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करें.
  • पेमेंट करें और फॉर्म डाउनलोड करें
  • सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें. भुगतान के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप मिलेगी जिसे डाउनलोड और प्रिंट करना जरूरी है.

अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करते समय कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है. नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स आपके पास जरूर होने चाहिए:

  • पासपोर्ट साइज फोटो (हालिया)
  • पहचान पत्र में से कोई एक
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • हेल्थ सर्टिफिकेट, जो आपके राज्य के अधिकृत डॉक्टर या अधिकृत मेडिकल सेंटर द्वारा सत्यापित हो.

इन सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करनी होती है. इसलिए पहले से इनकी तैयारी कर लें.