Meen Aaj Ka Rashifal 05 January 2026: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन लकी, पार्टनर के साथ बिताएंगे रोमांटिक पल

Meen Aaj Ka Rashifal 05 january 2026: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन सोमवार. पढ़ें आज का दैनिक मीन राशिफल

By Ranjan Kumar | January 5, 2026 3:17 AM

Meen Aaj Ka Rashifal 05 January 2026: आज 05 जनवरी 2026 , दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि दोपहर 01 बजकर 21 मिनट तक रहेगी उपरांत तृतीया तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में, चंद्रमा कर्क राशि मे विराजमान रहेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में ,केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं मीन राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन सोमवार ….

Meen Aaj Ka Rashifal मीन आज का राशिफल

मीन राशि: आज का दिन आपके लिए रचनात्मकता, प्रेम और आत्म-अभिव्यक्ति को बढ़ाने वाला रहेगा. पंचांग के अनुसार चंद्रमा दिन के मध्य भाग में आपके पंचम भाव (बुद्धि, प्रेम व संतान स्थान) में प्रवेश करेगा. इससे मन प्रसन्न रहेगा और रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किसी शुभ समाचार या उपलब्धि से मन को संतोष मिलेगा.

करियर / बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आपकी कल्पनाशीलता और नई सोच की सराहना होगी. कला, संगीत, लेखन, शिक्षा, मीडिया और इन से जुड़े लोगों के लिए दिन विशेष अनुकूल है. व्यापार में मार्केटिंग, प्रचार या नई योजना से लाभ मिलेगा. पंचांग अनुसार पुष्य नक्षत्र दीर्घकालिक निवेश और शिक्षा संबंधी निर्णयों के लिए शुभ है.

रिलेशनशिप: प्रेम संबंधों में मधुरता और रोमांटिक भाव बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. संतान पक्ष से खुशी और गर्व की अनुभूति होगी. परिवार में आनंद और उल्लास का वातावरण रहेगा.

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सामान्य से अच्छा रहेगा. मानसिक तनाव कम होगा और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. पंचांग अनुसार पेट या हार्मोन संतुलन पर ध्यान दें. ध्यान, संगीत या प्रकृति के बीच समय बिताना लाभकारी रहेगा.

सावधानी: भावनाओं में बहकर कोई बड़ा आर्थिक निर्णय न लें. आलस्य से बचें और समय का सदुपयोग करें. वचन देते समय अपनी क्षमता का ध्यान रखें.

उपाय (पंचांग अनुसार): सोमवार को शिव और चंद्र तत्व को संतुलित करना शुभ रहेगा. प्रातः शिवलिंग पर जल अर्पित करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें. पीले पुष्प अर्पित करें और हल्दी का दान करें. शाम को चंद्रमा को दूध मिश्रित जल से अर्घ्य दें.

शुभ रंग: पीला और समुद्री हरा
शुभ अंक: 3 और 7

चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581

Also Read:- Aaj Ka Panchang 05 January 2026: आज माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि, सोम-पुष्य योग का दुर्लभ संयोग, जानें खरीदारी और नए कार्यों के लिए शुभ समय

Also Read:- Sakat Chauth 2026: सकट चतुर्थी और माही-तिलकुटा चौथ कब है? जानें सही तिथि, पूजा विधि और संपूर्ण सामग्री लिस्ट