25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा बोले- सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे पूर्व सीएम

अर्जुन मुंडा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में भूमि घोटाला से लेकर खनन घोटाला, प्राइवेट लीज व अन्य भ्रष्टाचार हुए. जनता को सच बताने की बजाय मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामलों की अनदेखी की.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के दो दिन बाद उन पर निशाना साधा है. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री, जो कृषि मंत्री भी हैं, ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को तीन साल तक लूटा. उन्होंने भ्रष्टाचार को रोकने की बजाय, उसे दबाने की कोशिश की. इसलिए आज वह ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

हेमंत सोरेन सरकार में तीन साल तक हुई लूट : अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार (2 फरवरी) को दिल्ली में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल के दौरान भूमि घोटाला से लेकर खनन घोटाला, प्राइवेट लीज और अन्य भ्रष्टाचार हुए. झारखंड की जनता को इसका सच बताने की बजाय मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के इन मामलों की अनदेखी की. मामलों को दबाने की कोशिश की. इसी का नतीजा है कि जब मामला सामने आया और जांच शुरू हुई, तो हेमंत सोरेन सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

Also Read: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कही ये बात…

हेमंत सोरेन के खिलाफ भ्रष्टाचार की चल रही है जांच

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. मुझे लगता है कि देश की जनता बेहतर सरकार के साथ आगे बढ़ना चाहती है. बता दें कि हेमंत सोरेन को रांची के बड़गाईं में भूमि खरीद-बिक्री के मामले से जुड़े मनी लाउंडरिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है.

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को लगा झटका

ईडी की कोर्ट में गुरुवार को उनकी पेशी हुई. दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद स्पेशल जज दिनेश राय ने हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए. इसके बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया. शुक्रवार (2 फरवरी) को हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड पर सुनवाई होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में उनको झटका लगा, जब शीर्ष अदालत ने कहा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट का हेमंत सोरेन को राहत देने से इंकार, ईडी के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे झामुमो नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें