टैक्स में छूट से बाइक और कार खरीदारों की बल्ले-बल्ले, अर्टिगा और ब्रेजा पर 30,690 रुपए तक की बचत

New GST Rates: जीएसटी घटने के बाद जो कीमत कम होगी, उससे भी कम कीमत पर अभी ही खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी के विभिन्न शोरूम में इसका लाभ मिल रहा है. जीएसटी कटौती के बाद एक्स शोरूम, रोड टैक्स और इंश्योरेंस को मिलाकर अर्टिगा में अनुमानित कटौती 35,988 से 48,809 रुपए होने वाली है.

New GST Rates: जीएसटी की नयी दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. इससे दोपहिया वाहन के साथ-साथ फोर ह्वीलर खरीदने वालों को भी बड़ा फायदा मिलेगा. बाइक की खरीद पर लगभग 7,000 रुपए से 20,000 रुपए तक की बचत होगी, तो अर्टिगा और ब्रेजा जैसी कार खरीदने पर ग्राहकों के 30,690 रुपए तक की बचत होगा. यह बचत अकेले एक्स शोरूम कीमतों पर होगी. इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन की कीमतों में भी मामूली कमी आयेगी, जिससे कुल लागत में और कटौती होगी.

22 सितंबर से पहले भी डीलर दे रहे ऑफर

लोग 22 सितंबर से पहले भी इसका लाभ ले सकें, इसके लिए वाहन डीलरों की ओर से कई ऑफर दिये जा रहे हैं. कोई एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, तो कोई कॉरपोरेट डिस्काउंट. साथ ही बुकिंग कराने पर इंस्टेंट गिफ्ट के रूप में 2,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट और कैश बोनस भी मिल रहा है. यह छूट ग्राहकों के इनवॉयस पर लागू होगी. इधर, लोग भी कीमतें कम होने के इंतजार में हैं.

350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक पर टैक्स में बड़ी कटौती

नियमों में बदलाव के बाद अब 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले 28 प्रतिशत था. वहीं, 350 सीसी से अधिक की बाइक पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले 31 प्रतिशत था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

New GST Rates: ब्रांडवार एक्स शोरूम लाभ

कंपनी का नामब्रांड का नामखरीदारी पर बचत
हीरोएचएफ डीलक्स5,600 रुपए तक
पैशन प्लस6,400 रुपए तक
स्प्लेंडर प्लस6,800 रुपए तक
डेस्टिनी 1257,400 रुपए तक
ग्लैमर7,800 रुपए तक
एक्स पल्स 21014,500 रुपए तक
होंडाएक्टिवा डीलक्स 2बी7,749 रुपए तक
एक्टिवा 125 डिस्क 2बी8,205 रुपए तक
एसपी 125 डीलक्स 2बी8,242 रुपए तक
साइन 125 डिस्क 2बी7,503 रुपए तक
डियो डीलक्स 2बी7,489 रुपए तक
बजाजपल्सर 125 डीएच-658,644 रुपए तक
एनएस-125 जेएफ-469,999 रुपए तक
एन-160 जेआर-5312,371 रुपए तक
डी-250 जेएफ-5319,213 रुपए तक
टीवीएसमोपेड एक्सएल 100 केएस3,566 रुपए तक
जूपिटर 1136,508 रुपए तक
जूपिटर 125 एसएक्स डिस्क8,976 रुपए तक
एनटॉर्क 125 रेस7,970 रुपए तक
एनटॉर्क 125 एक्सपी8,312 रुपए तक
रेडर डिस्क एसएक्स7,821 रुपए तक
अपाचे 2वी ड्रम9,577 रुपए तक
केटीएम (सस्ती)ड्यूक 160 टीएफटी14,343 रुपए तक
एडवेंचर 25020,255 रुपए तक
केटीएम (महंगी)एनड्यूरो 39023,215 रुपए तक
एडवेंचर 390 एक्स प्लस20,785 रुपए तक
ड्यूक 390 जेन 320,359 रुपए तक
(नोट: कीमतें डीलरों से ली गयीं हैं. कटौती अनुमानित है. इसमें थोड़ा अंतर संभव है.)

अर्टिगा और ब्रेजा की खरीदारी पर 30,690 रुपए तक की एक्स्ट्रा बचत

आपको मारुति सुजुकी की खरीदारी करनी है, तो इंतजार न करें. जीएसटी घटने के बाद जो कीमत कम होगी, उससे भी कम कीमत पर अभी ही खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी के विभिन्न शोरूम में इसका लाभ मिल रहा है. जीएसटी कटौती के बाद एक्स शोरूम, रोड टैक्स और इंश्योरेंस को मिलाकर अर्टिगा में अनुमानित कटौती 35,988 से 48,809 रुपए होने वाली है.

20 सितंबर तक खरीदारी पर 45,000 से 51,000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है. यानी अभी खरीदारी करने पर ग्राहकों को 9,012 रुपए की अतिरिक्त बचत होगी. ब्रेजा की खरीदारी पर अनुमानित कटौती 34,310 से लेकर 48,629 रुपए तक होने वाली है. अगर अभी खरीदेंगे, तो 65,000 रुपए तक की बचत होगी. इस तरह आप अतिरिक्त 30,690 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

GST रिफाॅर्म का झारखंड पर क्या होगा असर, आखिर क्यों प्रदेश ने केंद्र सरकार से की है क्षतिपूर्ति की मांग?

Ranchi news : 447.88 करोड़ रुपये कम हुई नन जीएसटी टैक्स वसूली

जीएसटी के स्लैब में बदलाव से आम जनता को मिलेगी राहत: विधायक

ये क्या बोल गये कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति- कांग्रेस के सिस्टम से चल रही एनडीए सरकार!

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >